सबसे ज्यादा खाए जाने वाले स्ट्रीट फूड की लिस्ट यहां देखें

सबसे ज्यादा खाए जाने वाले स्ट्रीट फूड की लिस्ट यहां देखें

Date: Oct 15, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

गोलगप्पे

गोलगप्पे का नाम सुनकर किसके मुंह में पानी नहीं आता है यह भारतीयों का सबसे मनपसंद स्ट्रीट फूड में से है, इसे गोलगप्पे पानी पूरी, गुपचुप, पुचका बताशा नाम से भी जाना जाता है

वड़ा पाव

मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड वडा पाव भारत के हर शहर में खाया जाता है, ब्रेड के अंदर आलू की टिक्की वाले वडा पाव दिन बना देते हैं

मोमोज

वैसे तो यह चाइनीस डिश है लेकिन इसे भारतीय भी खूब खाना पसंद करते हैं शाम की हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए ज्यादातर लोग मोमोज खाना पसंद करते हैं, इसमें भी कई प्रकार के मोमोज आते हैं पनीर मोमो, सोया मोमो, वेजिटेबल मोमो आदि

भेलपूरी

यह एक झटपट चाट है जिसे हर तरीके की नमकीन के साथ मिलकर बनाया जाता है ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं और यह सस्ती भी मिलती है

समोसा

मौसम चाहे जैसा हो समोसा तो हर भारतीय का फेवरेट है, ज्यादातर लोग चाय समोसा या छोला समोसा खाना पसंद करते हैं

डोसा

दक्षिण भारतीय का यह दिशा दोसा भारत में लोगों को खूब भाता है लोग इसे बड़े चाव से कहते हैं, ये हेल्दी भी होता है

रोल्स

स्ट्रीट फूड में से एक रोल भी लोगों को खूब पसंद आता है, रोल कई तरह के मिलते हैं वेजिटेबल रोल, एग रोल, पनीर रोल, कबाब रोल आदि

छोले भटूरे

वैसे तो पंजाबी छोले भटूरे खाना बहुत पसंद करते हैं लेकिन ज्यादातर भारतीय लंच या फिर वीकेंड के दिन नाश्ते में छोले भटूरे खाना पसंद करते हैं

पाव भाजी

पाव भाजी हेल्दी होती है और ज्यादातर लोगों को पसंद भी आती है क्योंकि इसकी भाजी मैं आप मनपसंद सब्जियां डालकर बना सकते हैं और ब्रेड को बटर या घी के साथ खाने में मजा ही आ जाता है

अन्य नाम

इसके अलावा भारत में और भी स्ट्रीट फूड मिलते हैं जैसे कचौड़ी सब्जी, खस्ता आलू टिक्की, इडली सांभर, ढोकला, नूडल्स, दाबेली, दही भल्ले ,पापड़ी चाट आदि इस लिस्ट में शामिल है

Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा

Find out More..