सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी

सावधान! रजाई और कंबल में मुंह ढककर सोने की आदत पड़ सकती है भारी

Date: Nov 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मजा ना बन जाए सजा

सर्दियों के मौसम में रजाई या कम्बल के दुबक कर सोने की आदत का अपना अलग ही मजा है. लेकिन आपका ये मजा आपके लिए सजा भी बन सकता है.

मुंह ढककर सोने की आदत

क्यों लोग रजाई या कम्बल में मुंह पूरी तरह से ढककर सोते हैं. इससे ठंड से तो राहत मिलती है, लेकिन सेहत के लिहाज से ये काफी नुकसानदायक हो सकता है.

सेहत पर बुरा असर

रजाई या कम्बल में मुंह ढककर सोने से इसका सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. ये नुकसान कौन से हैं, चलिए जान लेते हैं.

स्किन की रंगत पर असर

मुंह ढककर सोने से ना तो शुद्ध हवा अंदर आ पाती है, और ना ही अशुद्धियां बाहर निकल पाती हैं. इससे स्किन की रंगत फ़ींकी पड़ जाती है.

झुर्रियां और पिंपल्स

मुंह ढककर सोने से बल्ड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता. जिस वजह से चेहरे में झुर्रियां नजर आने लगती हैं. साथ ही पिंपल्स की सभी समस्या होने लगती है.

लंग्स को नुकसान

रजाई के अंदर मुंह ढककर सोने का सबसे बड़ा असर लंग्स पर पड़ता है. एयर पास न होने की वजह से ये सिकुड़ने लगते हैं.

हो सकती हैं ये समस्या

मुंह ढककर सोने से अस्थमा और सर दर्द की प्रॉब्लम बढ़ सकती है. जिन्हें पहले से ही अस्थमा है उन्हें भूलकर भी रजाई या कंबल में मुंह ढककर नहीं सोना चाहिए.

हार्ट अटैक का खतरा

रजाई या कंबल में मुंह ढककर सोने से शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. जिसका सीधा असर दिल पर पड़ता है. जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है.

चक्कर या मितली

रजाई या कम्बल में मुंह ढककर सोने से आपको चक्कर या मितली आने की समस्या झेलनी पड़ सकती है.

Next: शादी में हो रही है देरी? विवाह पंचमी में इस तरह करें पूजा, बनने लगेंगे योग

Find out More..