परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाने से घट रहा स्पर्म काउंट, क्या कहती है रिसर्च ?

परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाने से घट रहा स्पर्म काउंट, क्या कहती है रिसर्च ?

Date: Jul 31, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

परफ्यूम या डियोड्रेंट

परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाए बिना ज्यादातर लोग घर से बाहर नहीं जाते। कुछ लोगों इनके बिना फ्रेश फील नहीं कर पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं परफ्यूम में कुछ ऐसे कैमिकल्स मौजूद होते हैं जो खासकर पुरुषों की प्रजनन क्षमता और फर्टिलिटी को प्रभावित करते हैं।

फर्टिलिटी

रिसर्च में पता चला है कि परफ्यूम या डियोड्रेंट में कुछ ऐसे कैमिकल्स मौजूद होते हैं जो खासकर पुरुषों की प्रजनन क्षमता और फर्टिलिटी को प्रभावित करते हैं।

परफ्यूम और डियोड्रेंट में अंतर

डिओडोरेंट में अल्कोहल की मात्रा 10 से 15% होती है और इसमें जो एसेंस मिलाया जाता है वो 1-2 फीसदी तक ही होता है। वहीं परफ्यूम में अल्कोहल की मात्रा 15-25% होती और एसेंस की मात्रा लगभग 20 से 25 प्रतिशत तक हो सकता है।

घटता है स्पर्म काउंट

हाल ही में एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि परफ्यूम, साबुन के ज्यादा इस्तेमाल से स्पर्म काउंट घटने लगता है। इससे पुरुषों में काफी ज्यादा इनफर्टिलिटी की समस्या हो रही है।

क्यों घटता स्पर्म काउंट ?

कई रिसर्च धूम्रपान, शराब का सेवन, अत्यधिक व्यायाम और मोटापा के कारण स्पर्म काउंट घटने का कारण मानते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी कारण हैं जो परफ्यूम या डियोड्रेंट के इस्तेमाल को लेकर इस ओर इशारा कर रहे हैं।

केमिकल्स

परफ्यूम या डियोड्रेंट ज्यादातर प्लास्टिक के कंटेनर,बोतल बंद पानी और BPA (बिस्फेनॉल ए) पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक में इस्तेमाल किया जाने वाला एक केमिकल है। जो एस्ट्रोजन को काफी ज्यादा प्रभावित करता है|

पैराबेन

साबुन, डिओडोरेंट, मॉइस्चराइज़र और आफ़्टरशेव जैसे रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले कई प्रोडक्ट्स में पैराबेन होते हैं, जो सिंथेटिक केमिकल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल प्रिज़र्वेटिव के रूप में किया जाता है।

टेस्टोस्टेरोन कम

रिसर्च में पता चला है कि ऐसे पैराबेन के ज्यादा इस्तेमाल से स्पर्म काउंट घटने लगता है और पुरुषों में धीरे-धीरे इनफर्टिलिटी की शिकायत होने लगती है। इन पैराबेन की उच्च खुराक का उपयोग करने वाले पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन कम हो जाती है|

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..