चिपचिपा, काला और गंदा तवा मिनटों में होगा साफ, गैस चूल्हा भी हो जाएगा नया, ये टिप्स आएंगी काम
Date: Sep 17, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
घर की जान रसोई
रसोई घर की जान होती है. घर के सदस्यों की सेहत का कनेक्शन सीधा रसोई से होता है. इसीलिए रसोई में साफ सफाई होना बेहद जरूरी है.
रसोई की साफ सफाई
वैसे तो पूरी रसोई के साथ सफाई बेहद जरूरी है लेकिन दो चीजें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. पहला है तवा और दूसरा है रसोई का चूल्हा या बर्नर.
जरूरी है सफाई
तवा पर चूल्हे की साफ सफाई सबसे ज्यादा जरूरी होती है. चलिए जानते हैं आसान से टिप्स की मदद से इन दोनों चीजों की सफाई कैसे कर सकते हैं.
फिटकरी
सबसे पहले तवा गरम करके उसे फिटकरी से रगड़ दीजिए. फिर उसमें थोड़ा पानी और नमक डाल दें. इसके बाद तवे को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें.
बेकिंग सोडा
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस घोल को तवे में लगाकर करीब 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर नींबू से रगड़ते हुए तवे को साफ कर लें. तवा एकदम नया जैसा हो जाएगा.
इस तरह करें बर्नर साफ
खाना बनाते समय बर्नर पर अक्सर कुछ ना कुछ जरूर गिर जाता है. इस गंदगी को साफ करने के लिए बर्नर को बेकिंग सोडा और नींबू से रगड़ें. इसके बाद बर्नर पूरी तरीके से साफ हो जाएगा.
सिरका
सिरके की मदद से भी गैस चूल्हा आसानी से साफ किया जा सकता है. सिरके को पानी में मिलाकर गैस चूल्हे में स्प्रे करें. कुछ मिनट छोड़ने के बाद उसे स्पंज मदद से साफ कर लें.
Next: पेट में गैस के दर्द से तड़प रहा है टॉडलर उम्र का बच्चा, ये आसान सी होम रेमिडी तुरंत दिखाएंगी असर