करवा चौथ पर स्टाइलिश लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

करवा चौथ पर स्टाइलिश लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Date: Oct 08, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ

हिंदू धर्म में करवा चौथ का खास महत्व है इस दिन महिलाएं पति के लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है और शाम में चंद्रमा को अरग देकर पारण करती है

कब मनाया जाएगा

इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, हिंदू धर्म और उत्तर-भारत में इस पर्व की बहुत मान्यता है. इस दिन महिलाएं पूरा सोलर श्रृंगार करती है

तैयारी शुरू

महिलाओं की करवा चौथ की तैयारी शुरू हो गई है, ऐसे में महिलाएं अपने रूप को निखारने के लिए पार्लर जाकर फेशियल भी करवाती है लेकिन अब जरूरत नहीं पड़ेगी पार्लर जैसा ग्लो आप घर पर ही पा सकती हैं

एथनिक आउटफिट

करवा चौथ पर महिलाएं स्पेशल दिखने के लिए बेहतरीन एथनिक आउटफिट जैसे सूट और साड़ी खरीदती हैं. सोलह श्रृंगार कर अपना रूप निखारते हैं मेहंदी लगाती हैं.

सही फैब्रिक और रंग

अगर आप भी करवा चौथ की मार्केटिंग कर रही है तू मौसम और फेस्टिवल के अनुसार सही फैब्रिक और रंग का चूस करें, पूजा पाठ में ज्यादातर महिलाएं लाल या पीला पहनती है

फिटिंग का ध्यान दें

आजकल बाजार में लूज कपड़ो का स्टाइल ट्रेंड में हैं लेकिन अगर आपके ऊपर वो सूट करे तभी ऐसे स्टाइल के कपड़े पहनें.अपनी बॉडी के मुताबिक ही सही फिटिंग चुनें.

फुटवियर

अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग सही फुटवियर चुने यह आपके लुक को कंप्लीट करती है, साड़ी और लहंगा के साथ हील्स, प्लाजो के साथ पंजाबी जूती, हील्स और फ्लैट पहने जा सकते हैं.

मेकअप और हेयर स्टाइल

आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप होना बहुत जरूरी है, अगर आप डार्क शेड का कपड़ा पहन रही हैं तो लाइट मेकअप करें ये आपके सिंपल स्टाइलिश लुक देगा, इसके साथ ही एक परफेक्ट हेयर स्टाइल करें.

ज्वेलरी

ज्वेलरी के बिना आपका लुक इनकंप्लीट दिखेगा, रॉयल लुक के लिए मैचिंग आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वैलरी वेयर करें या कंट्रास्ट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..