मोटी और थुलथुली बाहों को पतला दिखाएंगी सूट की ऐसी स्लीव्स डिजाइंस, एक बार जरूर करें ट्राई

मोटी और थुलथुली बाहों को पतला दिखाएंगी सूट की ऐसी स्लीव्स डिजाइंस, एक बार जरूर करें ट्राई

Date: Aug 05, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

स्टाइलिश लुक

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जिसके लिए काफी लोग सेलिब्रिटीज स्टाइल लुक को भी ट्राई करते हैं. लेकिन उनका क्या जिनकी थुलथुली और मोटी बाजू होती है.

कस्टमाइज करवाइए स्लीव्स

कपड़े रोजाना पहने हो या किसी स्पेशल ऑकेजन में पहने हो लेकिन वह देखने और पहनने में सुंदर, सभ्य और कंफर्टेबल होने चाहिए. लेकिन क्या आपको पता है कि स्टाइलिश लुक को कंप्लीट करने के लिए,आप स्लीव्स भी कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं.

चुने सही डिजाइंस

थुलथुली और मोटी बाजू को पतला दिखाने के लिए आप स्लीव्स का सही डिजाइन चुनना बेहद जरूरी है. चलिए सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में हम आपको बताते हैं. जिनकी स्लीव्स आपकी बाजू को काफी ज्यादा पतला दिखाएंगी.

हैंगिंग स्लीव्स

ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं. यह स्लीव्स शोल्डर से लेकर पूरी लेंथ तक कट में होती हैं. ये स्लीव्स दुपट्टे के फैब्रिक से बनाई जाती हैं जिससे बाजू मोटी नजर नहीं आती.

बटन डिजाइन

वैसे बाजार में बटन में कई तरह के की डिजाइंस आसानी से मिल जाएगी. स्लिव्स को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप 8 से 10 बटन अपनी स्लीव्स में लगा सकती हैं. जिसके लिए आपको स्लीव्स की लेंथ फुल रखनी पड़ेगी. 

कटआउट स्लीव्स

इस डिजाइंस में कई तरह की स्लीव्स देखने को मिल जाएंगी. इसमें आप एक से ज्यादा कट भी लगवा सकती हैं. उसको और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्लीव्स की चोर में बटन, लटकन या फिर पोटली जैसी डिजाइंस लटका सकती हैं.

Next: कौन हैं जयपुर के राजा पद्मनाभ सिंह? लक्जरी लाइफस्टाइल जानकर उड़ जाएंगे होश

Find out More..