पायल पहनने के भी हैं हैरान कर देने वाले फायदे, जानेंगी तो रह जाएंगी दंग

पायल पहनने के भी हैं हैरान कर देने वाले फायदे, जानेंगी तो रह जाएंगी दंग

Date: Oct 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पायल

पैरों में चांदी की पायल पहनना काफी पुरानी भारतीय परंपरा है. लेकिन आजकल फैशन और स्टाइल के चलते ज्यादातर महिलाएं इसे ओल्ड फैशन समझकर कम पहनती हैं.

पायल का हेल्थ से कनेक्शन

चांदी की पायल सिर्फ सुहागन महिलाएं ही नहीं बल्कि लड़कियां भी पहन सकती हैं. ये सिर्फ परंपरा नहीं है, बल्कि चांदी की पायल पहनने के साथ हेल्थ का भी गहरा कनेक्शन है.

ब्लड सर्कुलेशन

पैरों में पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. जो काफी सारी बीमारियों दूर करने के साथ फुट एडिमा को दूर करती है.

पैरों में दर्द से राहत

पैरों में चांदी की पायल पहनने से पैरों में दर्द नहीं होता. पैरों के खास प्रेशर प्वाइंट पर पायल का वजन पड़ता है, जिस वजह से नसों को रिलैक्स मिलता है.

बॉडी करे बैलेंस

पायल पहनने से शरीर में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड प्रमोट होते हैं. जिससे पूरी बॉडी रिलैक्स फील करती है.

टेंपरेचर रहे मेंटेन

चांदी की पायल पहनने से शरीर का टेंपरेचर मेंटेन रहता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में पायल जरूर पहननी चाहिए.

दिमाग रखे शांत

चांदी की पायल की आवाज दिमाग को शांत रखती है. साथ ही घर की निगेटिव एनर्जी खत्म होती है

Next: Chhat Puja 2024: शुरु हुआ छठी मईया का महापर्व छठ, जानिए क्या है बरसों पुरानी नहाय खाय की परंपरा

Find out More..