करवा चौथ के लिए टेलर नहीं सिल रहा ब्लाउज? तो ऐसे करें तैयारी

करवा चौथ के लिए टेलर नहीं सिल रहा ब्लाउज? तो ऐसे करें तैयारी

Date: Oct 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

करवा चौथ

करवा चौथ की तैयारी में लगभग हर महिला लग चुकी है. इतना ही नहीं साड़ियों की खरीदारी भी लगभग शुरू हो चुकी है. लेकिन त्योहारों के इस मौसम में ब्लाउज सिलने के लिए टेलर के अलग नखरे होते हैं.

त्योहार और टेलर

त्योहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में करवा चौथ के लिए ब्लाउज सिलने के लिए टेलर मिलना काफी मुश्किल हो जाता है.

अगर नहीं मिल रहा है टेलर

अगर आपका ब्लाउज सिलने से टेलर मना कर रहा है और आपको दूसरा टेलर नहीं मिल रहा है तो, आप ऐसे में क्या कर  सकती हैं? जानते हैं.

नाप लेने की कोशिश

टेलर न मिलने की स्थिति में आप खुद से खुद की नाम लेने की कोशिश करें.

पैटर्न और कपड़ा

इसके लिए आप एक गज कपड़ा चुनें और डिजाइनर पैटर्न को उस कपड़े को पिन करें.

सिलाई करें

अब पिन किए हुए हिस्सों को काट लें. फिटिंग के लिए डार्क लाइन पर सीधी सिलाई करें.

कंधे पर सिलाई

अब सामने और पीछे के हिस्सों को सही साइड आपस में मिलाएं और कंधे के पास से सिलाई करें.

ऐसे सीलें आर्महोल्ड

सही साइड से आर्महोल्ड के घुमाव से सीलें. और उल्टी साइड से साइड की सिमों को सीलें.

हुक का करें इस्तेमाल

अब ब्लाउज के सामने की हिस्सों में ब्लाउज लगाएं और ब्लाउज के किनारों से अच्छे से फिनिश करें.

ब्लाउज करें डेकोरेट

ब्लाउज को यूनिक लुक देने के लिए उसमें स्टोन लगाएं. अब आपका ब्लाउज तैयार है.

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..