गर्मियों में त्वचा की ऐसे करें केयर, दिखेंगी हमेशा ग्लोइंग

गर्मियों में त्वचा की ऐसे करें केयर, दिखेंगी हमेशा ग्लोइंग

Date: Aug 01, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्किन डैमेज

गर्मियों में हमारी स्किन पसीना और धूल मिट्टी के कारण खराब होने लगती है. धूल मिट्टी के कारण कील, मुंहासे जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

स्किन केयर

सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. तो चलिए बताते हैं कैसे करें आप अपने स्किन को प्रोटेक्ट.

फेस वॉश

बाहर कहीं से भी आने के बाद चेहरे को जरूर धुले. गर्मी के मौसम में 2 से 3 बार फेस को वॉश करें.

स्क्रब करें

त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने और फोर्स को क्लीन करने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें.

मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन

गर्मियों में लाइट जय बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें साथ ही धूप से चेहरे को बचाने के लिए सनस्क्रीन को जरूर अप्लाई करें.

फेस मास्क

फेस स्क्रब करने के बाद फेस मास्क लगाना ना भूले आप घर पर ही फेस मास्क बना सकते हैं. आप मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर को चेहरे पर लगा सकते हैं.

हाइड्रेटेड रहें

गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पियें और फलों का सेवन करें.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..