सर्दियों में इस तरह रखें हाथों का ख्याल, बिल्कुल नहीं होगा रूखापन
Date: Nov 30, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ठंड और रूखापन
सर्दियों में स्किन और बाल के रूखे होने की समस्या सबसे ज्यादा सताती है. चेहरे के लिए कोल्ड क्रीम और बालों के लिए कई तरह की होम रेमेडीज आजमाते हैं.
हाथों में रूखापन
इस बीच लोग अपने हाथों के रूखेपन को इग्नोर कर देते हैं. बल्कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. रूखे सूखे हाथों से कई समस्याएं हो सकती हैं.
काम की टिप्स
आज हम आपको ऐसी काम की टिप्स बताएंगे, जिनको आजमाने से सर्दी के मौसम में रूखे हाथों से बचा जा सकता है.
मॉइश्चराइजर
सर्दियों में थोड़ी थोड़ी देर में हाथों में मॉइश्चराइजर लगाते रहें. इसके अलावा शिया बटर, एलोवेरा क्रीम या नारियल का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है.
गर्म पानी से बचाव
ज्यादा गर्म पानी से हाथों को धोने से उनकी नमी जाने लगती है. गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. हाथ धोने के बाद क्रीम जरूर लगाएं.
इस तरह रहेगी नमी
रोज रात को हाथों में कोई पेट्रोलियम जेली या नारियल का तेल लगाएं. उसके बाद कॉटन के ग्लब्स पहन लें. ऐसा करने से हाथों में नमी लॉक रहेगी.
ग्लव्स का इस्तेमाल
अगर हाथ रूखे हो रहे हैं तो, बाहर निकलने से पहले ग्लब्स जरूर पहनें. ताकि हाथ बाहरी हवा और धूल से बचे रखें. इतना ही नहीं रबर के दस्ताने पहनकर ही बर्तन धोएं.
स्क्रब जरूरी
हफ्ते में कम से कम एक बाद हाथों में अच्छे से स्क्रब करें. इससे समय समय पर डेड स्किन निकलती रहेगी, और स्किन सॉफ्ट रहेगी. शहद और चीनी का स्क्रब भी इसके लिए बेस्ट रहेगा.
गुलाब जल और ग्लिसरीन
हाथों की खास देखभाल के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन को अच्छे से मिक्स करके लगाएं. इससे हाथ सॉफ्ट रहेगी.
मलाई और हल्दी
सर्दियों के मौसम में हाथों को मुलायम रखने के लिए दूध की मलाई और हल्दी को मिलाकर अप्लाई करें. इससे सर्दियों में हाथ मुलायम रहेंगे.
Next: चाय में पड़ते ही जहर बन जाती हैं ये चीजें? शरीर बन सकता है कई बीमारियों का घर