मिल गई कार में आग लगने की वजह, भूलकर भी मत कीजिएगा ये गलतियां
Date: Jun 19, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
CNG कार
आज कल CNG कारों में छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है.
जुगाड़ ना पड़ जाए भारी
लोग अच्छे माइलेज के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं. जो कभी कभी घातक भी साबित होता जाता हैं. जिस वजह से ज्यादातर लोग CNG कीट का इस्तमाल करते हैं.
टैंक ना कराएं फुल
गर्मियों में कार में फ्यूल पूरी तरह से न भरवाएं. टंकी फुल होने के कारण प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे गाड़ी में आग लग सकती है, या ब्लास्ट हो सकता हैं.
लगाएं ब्रांडेड एक्सेसरीज
CNG कारों में ब्रांडेड एक्सेसरीज का ही इस्तमाल करें.सस्ती चीजों का इस्तमाल करने से बचें.कारों में बेमेल सिलेंडर या फ्यूल किट का इस्तमाल करने से बचें.
इस बात को करेंगे इग्नोर
एक छोटी सी गलती जान पर भारी पड़ सकती हैं, जब भी आप CNG स्टेशन जाएं तो गाड़ी से बाहर निकलकर फ्यूल भराएं और फ्यूल भरवाते समय गाड़ी बंद रखें. गैस इंजन भरवाते समय एक छोटी सी चिंगारी आग का कारण बन सकती है.
स्मोकिंग से रहें दूर
CNG कार के अंदर ही गैस से भरा टैंक होता हैं. हल्की सी चिरांग कार को आगे के गोले में तब्दील हो सकती है. गाड़ी के अंदर बैठकर स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए.
कार मेंटेनेंस का रहे ध्यान
हर महीने टाइम पर कर की सर्विसिंग का ध्यान रखें. कार के जॉइंट पर जंक न लगने दें. फिल्टर का खास ख्याल रखें. गाड़ी का अधिक इस्तमाल होने पर फिल्टर कभी भी बंद हो सकती हैं.
Next: यूं ही नहीं पीते रहिए पानी, वजन के हिसाब से जानिए कितना पिएं पानी