फूलों से बने इन 7 फेस पैक से निखरेगी रंगत, चेहरे में आएगा निखार
Date: Oct 05, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
गुलाब फेस पैक
गुलाब त्वचा के लिए लाभकारी फूलों में से एक है। अपने चेहरे पर गुलाब की पंखुड़ियों के फेस पैक का नियमित इस्तेमाल करें, इससे त्वचा पर प्राकृतिक चमक बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
हिबिस्कस फेस पैक
हिबिस्कस फूल का उपयोग करके घर पर आसानी से प्राकृतिक फ्लॉवर फेस पैक बनाया जा सकता है| गुड़हल के फूल की पंखुड़ियों का उपयोग त्वचा से एक्सेस ऑयल को कम करने में किया जाता है|
कमल फेस मास्क
कमल का फूल हमारी त्वचा के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है, इसमें फैटी एसिड और प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है! यह आपकी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, साथ ही कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है|
गेंदे के फूल का फेस पैक
इनमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये आपकी त्वचा पर नज़र आने वाले दाग धब्बो को कम कर देती है, और आपकी त्वचा को प्रकृतिक ग्लो प्रदान करती है।
मोगरा फेस पैक
मोगरा के फूलों को लेकर पीस लें. इसे कटोरी में डालें और उसमें एक चम्मच कच्चा दूध और बेसन मिला लें| यह फेस पैक आपको ग्लो के लिए चेहरे पर 20 मिनट के करीब लगाकर रखना होगा|
लैवेंडर फेस पैक
सबसे पहले लैवेंडर फूल को उबाल लें| इसे छानें और पीसें| इसके बाद इस मिश्रण में पिसा हुआ ओट्स बराबर मात्रा में मिलाएं| हल्के पानी के साथ इसकी कंसिस्टेंसी ठीक करें और चेहरे 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें|
जैस्मिन फेस मास्क
जैस्मिन की पत्तियों को उबाल लें तैयार पानी में ऑलिव ऑयल और एक छोटा चम्मच शुगर मिलाएं| तैयार पेस्ट को बतौर मास्क चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें|
Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम