ये हैं भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन, प्लान बनाने से पहले जरा संभलकर

ये हैं भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन, प्लान बनाने से पहले जरा संभलकर

Date: Jul 26, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

महंगे हिल स्टेशन

पहाड़ों में घूमना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन हम जब भी यात्रा की योजना बनाते हैं, तो मन में सबसे पहली चीज खर्च को लेकर आती है। आज आपको बताते हैं भारत के वो हिल स्टेशन जहां घूमने के लिए आपको अपनी जेब काफी हद तक खाली करनी पड़ सकती है।

शिलांग हिल स्टेशन

मेघालय की राजधानी में स्थित सबसे महंगा टूर कहलाता है। ये समुद्र तल से 1496 मीटर की ऊंचाई पर है जहां खूबसूरत झील और झरने देखने को मिलेंगे। अगर आप यहां घूमने का प्लान बनाते हो तो आपको एक दिन में 35 से 40 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

पोंमुड़ी हिल स्टेशन

केरल के तिरुवनंतपुरम में इस हिल स्टेशन को केरल का कश्मीर भी कहते हैं। यहां आपको जंगलों और चाय बागानों के साथ घाटियां और पहाड़ियां देखने को मिलेगी। अगर आप यहां घूमने का प्लान करते हैं तो आपके एक दिन में 25 से 30 हजार रुपए लगेंगे।

कुफरी हिल स्टेशन

शिमला के पास बसा यह प्लेस सबसे महंगा प्लेस माना जाता है। गर्मी में इस छोटे से शहर की घाटियां हरी-भरी रहती हैं, और सर्दियों में बर्फ से ढक जाती हैं। अगर आप यहां जाने का प्लान करते हैं तो एक दिन में 20 से 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

खज्जियार हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में बसा खज्जियार बेहद ही सुंदर है।यहां आपको एकदम स्विट्जरलैंड जैसा महसूस होगा। हरे-भरे घास के मैदान, घने जंगल और बर्फ से ढके हिमालय की चोटियों का नजारा देने को मिलेंगे। यहां आपके 30 से 35 हजार रुपए खर्च हो जाएंगे।

मसूरी

मसूरी भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशनों में गिना जाता है और यहां ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, जल खेल, हाइकिंग जैसी गतिविधियां भी की जाती हैं। मसूरी यात्रा करने के लिए आपको 10 से 11 हजार रुपये का खर्च करना होगा।

दार्जिलिंग

ये पश्चिम बंगाल में शिवालिक पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है। हरे-भरे चाय के बागान, खिलौने जैनी ट्रेनें और दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पहाड़, कंचनजंगा, सब मिलकर इसे और भी खूबसूरत बना देते हैं। यहां घूमने के लिए आपको 40 हजार के आसपास खर्च करने पड़ सकते हैं।

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..