ये हैं सबसे ज्यादा स्टाइलिश इयररिंग्स, हर लड़की अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर करे कैरी

ये हैं सबसे ज्यादा स्टाइलिश इयररिंग्स, हर लड़की अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर करे कैरी

Date: Aug 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

इयररिंग्स

आपने लुक चाहे कोई भी कैरी किया हो, लेकिन उस लुक में चार चांद तभी लगते हैं, जब उसके साथ इयररिंग्स पहने हों. अगर आप इयररिंग्स को अपने लुक से स्किप करती हैं, तो शायद ही आप पर किसी की नजर पड़े.

ज्वेलरी बॉक्स में कैसे हों इयररिंग्स?

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी ज्वेलरी बॉक्स में कैसे इयररिंग्स जरूर रखने चाहिए.

स्टड्स

सिंपल और सोबर दिखने वाले स्टड्स डेली वेयर के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. जो लगभग हर सिंपल सी सिंपल ड्रेस के साथ भी अच्छे मैच होते हैं.

हूप्स इयररिंग्स

इस तरह के इयररिंग्स बाजार में कई तरह के शेप में मिल जाएंगे. छोटे से लेकर बड़े और बोल्ड हूप्स इयररिंग्स देखने में काफी फैशनेबल लगते हैं.

झुमका

अपनी परंपरा और संस्कृति को दर्शाता हुआ झुमका ज्यादातर पारंपरिक परिधानों के साथ पेयर किया जाता है.

ड्रॉप इयररिंग्स

इस तरह की इयररिंग्स लंबाई में होते हैं. आप अपने हिसाब से इसकी लंबाई और डिजाइंस को चुन सकते हैं. यह भी देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और सुंदर लगते हैं.

टेसल्स इयररिंग्स

आप इस तरह की इयररिंग्स किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. यह आपको कई शेप और कलर्स में मिल जाएंगे.

इयर कफ इयररिंग्स

अगर आपकी इयर पियर्सिंग नहीं है तो, आप किस तरह की इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. यह आपको एकदम ट्रेंडी लुक देगा.

थ्रेडर इयररिंग्स

थ्रेडर इयररिंग्स लगभग हर तरह की ड्रेस के साथ काफी ज्यादा जंचते हैं. इसे पहनने के बाद आपको एकदम डिफरेंट लुक मिल सकता है.

Next: घर में तैयार करें बाजार जैसा शुद्ध और स्वादिष्ट मावा, कीमत भी लगेगगी आधी

Find out More..