फेस के लिए ये सीरम रहेंगे बेस्ट, हर कोई पूछेगा चमकते खूबसूरती का राज
Date: Oct 21, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
फेस सीरम
इन तमाम समस्याओं से स्किन को बचाने के लिए फेस सीरम असरदार साबित हो सकता है, स्किन का जितना ख्याल रखेंगे, त्वचा उतनी ही चमकेगी.
फेस सीरम क्यों जरूरी
हर कोई एक्ने फ्री और ग्लोइंग स्किन चाहता है, फेस सीरम त्वचा को हाइड्रेशन देते हैं, जिससे इसमें नमी बनी रहती है.
कैसे लगाएं सीरम
अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग फेस सीरम चूस करें, फेस सीरम भी कई तरह के आते हैं, तो चलिए जानते हैं इसको लगाने का सही तरीका
विटामिन सी सीरम
हमारे स्किन के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी माना जाता है, ये सीरम हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है.त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करने के लिए विटामिन सी काफी फायदेमंद है.
स्किन ब्राइटनिंग सीरम
जो महिलाएं एक्ने डार्क स्पॉट से परेशान रहती हैं या प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी में होने वाले हार्मोनल चेंजेज द रिएक्शन भी फेस पर देखने को मिलता है ऐसे में स्किन ब्राइटनिंग फेस सीरम जरूर इस्तेमाल करें.
डार्क स्पॉट फेस सीरम
खराब खान पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से डार्क स्पॉट्स की समस्या आम हो गई है, नियासिनामाइड और ग्लाइकोलिक युक्त सीरम का इस्तेमाल करें
कुमकुमादी फेस ऑयल
चेहरे पर टैनिंग और पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए कुमकुमादी फेस ऑयल कारगर है
Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा