हेयर सीरम लगाने का ये है सही तरीका

हेयर सीरम लगाने का ये है सही तरीका

Date: Aug 02, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

हेयर सीरम

बालों की देखरेख में हेयर सीरम का भी खूब इस्तेमाल होता है। हेयर सीरम एक खास तरह का हेयर टॉनिक होता है, जो बालों की शाइन और स्मूद लुक देता है। हेयर सीरम लगाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना बेहद जरूरी है।

बाल हो साफ

हेयर सीरम लगाते समय सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके बाल साफ होने चाहिए। यानी जब आपने शैंपू कर लिया हो, उसके बाद ही हेयर सीरम का उपयोग करें।

हथेली में सीरम

सीरम को सीधा बालों में या स्कैल्प पर ना डालें बल्कि पहले हाथों में लेकर मलें। उंगलियों के बीच सीरम को लेकर बालों को सेक्शन में बांटते हुए बालों की लंबाई से लेकर अंत तक सीरम लगाएं।

मात्रा

इस बात का ध्यान रखें कि हेयर सीरम कम ही लगाया जाता है। लेकिन कितना लगाना है, यह आपके बालों की लंबाई पर निर्भर करता है।

सही सीरम चुनना

अगर बाल ड्राई हैं तो उसके लिए क्रीम बेस्ड सीरम लें, वहीं, ऑयली बालों के लिए लाइटवेट सीरम अच्छे रहते हैं। जिन लोगों के बालों में कलर हो रखा हो उन्हें केराटिन वाले हेयर सीरम लेने चाहिए क्योंकि केराटिन डैमेज रिपेयर करने में मददगार है।

कब लगाएं सीरम ?

सीरम लगाने का सही समय तब है जब आपके बाल हल्के गीले हों। एकदम सूखे या फिर एकदम पानी बहते गीले बालों में सीरम का कोई खासा असर नहीं दिखेगा।

बालों की जड़ों में नहीं लगाए

हेयर सीरम कभी भी बालों की जड़ों में नहीं लगाया जाता है। ऐसा करने से बाल चिपचिप हो जाएंगे और अगले दिन ही शैंपू करने की स्थिति हो जाएगी। बल्कि हेयर सीरम को हमेशा बालों में उस जगह से लगाना चाहिए, जहां से आपके बाल सिर से नीचे लटकते हैं।

कंघी जरूरी

हेयर सीरम लगाने के बाद बालों में कंघी जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से सीरम बालों में अच्छी तरह फैल जाता है और बालों को इसका सही से पोषण भी मिलता है। साथ ही बाल शाइनी भी दिखते हैं।

Next: साल में सिर्फ 2 महीने बिकती है ये सब्जी, हड्डियों को बना देती है लोहा, अगर नहीं खाया तो पड़ेगा पछताना

Find out More..