मानसून में ट्रेकिंग का आ जाएगा मजा, बस इन बातों का रखें ध्यान

मानसून में ट्रेकिंग का आ जाएगा मजा, बस इन बातों का रखें ध्यान

Date: Jun 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ट्रेकिंग

ट्रेकिंग करना अपने आप में काफी मजेदार एक्सपीरियंस होता है. लेकिन इसके लिए मौसम का ध्यान रखना जरूरी है. मानसून में ट्रेकिंग के लिए जाने से पहले तैयारियों के साथ सावधानी भी बरतनी चाहिए.

ट्रेकिंग का प्लान

घूमना फिरना पसंद है तो, अपनी पसंददीदा जगह पर ट्रेकिंग का प्लान कर सकते हैं. क्योंकि अपनी पसंदीदा जगह एक्सप्लोर करने की बात ही कुछ और होती है. 

मानसून का मौसम

अगर आप पहाड़ों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले मौसम का पता कर लें. क्योंकि यहां पर पल-पल मौसम बदलता रहता है. और मानसून के मौसम में तो और भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है.

चुनें ट्रेकिंग के लिए सही जगह

मानसून में ट्रेकिंग पर जाने से पहले सही जगह का चुनाव करें. इस मौसम में ऊंचे पहाड़ों पर ट्रेकिंग पर जाने का बिलकुल भी प्लान ना करें.

ये जगह बिलकुल सही

मानसून में ट्रेकिंग पर जाने से पहले किसी समतल जगह का विकल्प चुनें. साथ ही जहां बाढ़ या भूस्खलन का खतरा हो, वहां भी बिलकुल ना जाएं.

अकेले ट्रेकिंग करना खतरनाक

ट्रेकिंग करना जितना बढ़िया एक्सपीरियंस है, उतना ही खतरनाक भी है. इसलिए बारिश में अकेले ट्रेकिंग पर जाने से बचें.

ग्रुप ट्रेकिंग

ट्रेकिंग हमेशा ग्रुप के साथ करने में ही मजा आता है. अकेले ट्रेकिंग करने में आपको सही गाइडेंस नहीं मिल पाएगी और आप बोर हो जाएंगे.

साथ रखें वाटरप्रूफ बैग

मानसून में ट्रेकिंग करने जा रहे हैं, तो साथ में वाटरप प्रूफ बैग जरुर रखें. वरना इसके बिना सारा सामान खाली हो सकता है.

वाटरप्रूफ बैग

अगर आपके पास वाटर प्रूफ बैग नहीं है, तो अपने बैग को प्लास्टिक से कवर करके रखें.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..