क्यों चल पड़ा वॉशिंग मशीन में सिल्वर फॉइल की बॉल्स डालने का ट्रेंड? जानिए इसे फॉलो करें या नहीं
Date: Nov 05, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सोशल मीडिया पर ट्रेंड
आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड काफी तेजी से ट्रेंड में है, और वो है वॉशिंग मशीन में सिल्वर फॉइल का टुकड़ा डालने का.
अनोखा दावा
ऐसा दावा किया जा रहा है कि, वॉशिंग मशीन में सिल्वर फॉइल का टुकड़ा डालने से कपड़े धोने के बाद ना सिर्फ पूरी तरीके से साफ हो रहे हैं बल्कि, उनमें प्रेस की भी जरूरत नहीं पड़ रही.
ट्रिक कैसे करेगी काम?
इस ट्रिक के लिए आप सबसे पहले एल्युमिनियम या सिल्वर फॉइल के कुछ टुकड़ों को बॉल की तरह बना लें. फिर उन बॉल्स को कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में डाल दें.
कैसे सीधे रहते हैं कपड़े?
फॉइल की बॉल्स कपड़े धोते समय उनमें रगड़ती है. जिस वजह से सिलवटें कम रहती हैं और कपड़े एकदम सीधे रहते हैं. फिर आयरन की भी जरूरत नहीं पड़ती.
ड्रायर में भी करें इस्तेमाल
कपड़ों को मशीन के ड्रायर में सुखाते समय भी इन बॉल्स का इस्तेमाल करें. जिससे कपड़े बिलकुल नरम और आयरन होकर जैसे निकलेंगे.
साइंटिफिक रीजन
साइंटिफिक नजरिए से देखा जाए तो, वॉशिंग मशीन और ड्रायर में कपड़े रगड़ने से इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण होता है. जिससे स्थैतिक चार्ज बनता है और कपड़े एक दूसरे से चिपकर सिलवटें बना देते हैं.
ये भी है कारण
फॉइल कंडक्ट होने की वजह से चार्ज को कम बहा सकता है. जब कपड़े फॉइल बॉल्स के संपर्क में आते हैं, तो चार्ज संतुलित होकर स्थैतिक बिजली घट जाती है.
ड्रायर में भी करें इस्तेमाल
ड्रायर में फॉइल बॉल्स कपड़ों का चार्ज खत्म कर देती हैं. इससे सिलवटें कम होती हैं, और कपड़े बिना आयरन किए ही सीधे दिखते हैं.
Next: भूलकर भी खराब पड़ी इमर्शन रॉड को ना फेंके, घर के कामों में इस तरह करें इस्तेमाल