चिपचिपी त्वचा से हो गई हैं परेशान, तो ट्राय करें ये हाइड्रेट फेस मिस्ट

चिपचिपी त्वचा से हो गई हैं परेशान, तो ट्राय करें ये हाइड्रेट फेस मिस्ट

Date: Aug 25, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

चिपचिपी त्वचा

अक्सर बरसात के दिनों में हमारी त्वचा पसीने से जल्द ही चिपचिपी हो जाती है और डल लगने लगती है, जिसके कारण लोग बार-बार अपना चेहरा पानी से धोते हैं

फेस मिस्ट

चेहरे को बार-बार धोने से उसकी नमी और नेचुरल चमक खोने लगती है ऐसे में आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं 

घर पर बनाएं

फेस मिस्ट को आप आसानी से घर पर बनाया जा सकता हैं इसके साइड इफेक्ट्स ना के बराबर होते हैं

केसर और गुलाब जल

केसर की चार-पांच धागे को गुलाब जल में रात भर भिगोकर रख दें, अभी एक स्प्रे बोतल में चावल का पानी लें और उसमें केसर मिला लें.

ग्लिसरीन

अब इस पानी में दो चम्मच ग्लिसरीन भी मिला ले और आपका ग्लोइंग फेस मिस्ट चेहरे पर लगाने के लिए तैयार है 

कैसे लगाएं

इसे आप दिन भर में 3- 4 बार अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकती हैं, इसमें मौजूद सभी चीजें स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैं 

मिस्ट के फायदे

त्वचा पर मिस्ट स्प्रे करने से स्किन हाइड्रेट नहीं होता बल्कि मॉइश्चराइज रहेगी टैनिंग कम होने के साथ-साथ ग्लोइंग भी होगी 

एक्सपर्ट की राय

वैसे तो घरेलू नुस्खों के साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..