घर में लगी जगह जगह दीमक से हो चुके हैं परेशान? इन तरीकों से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा

घर में लगी जगह जगह दीमक से हो चुके हैं परेशान? इन तरीकों से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा

Date: Sep 20, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

दीमक

दिखने में छोटी सी दीमक घर का बड़ा नुकसान करने की ताकत रखती है. इतना ही नहीं दीमक महंगे से महंगा फर्नीचर और दरवाजे को अंदर-अंदर खोखला कर देती है.

ये है कारण

घरों में धूप ना आने की वजह से वहां पर सीलन होने लगती है. जिस वजह से वहां के खिड़की, दरवाजों और फर्नीचर में दीमक पनपने लगती है. इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं.

बोरिक एसिड

दीमक को घर से हटाने के लिए बोरिक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से कुछ ही समय में दीमक का नाम और निशान घर से गायब हो जाएगा.

कैसे करें इस्तेमाल

एक पानी में दो से तीन चम्मच बोरिक एसिड को अच्छे से मिला लें. फिर इस स्प्रे बोतल में डालकर खिड़की, दरवाजे और फर्नीचर पर स्प्रे करें. कुछ ही समय में दीमक गायब हो जाएंगी.

नींबू और सिरका

दीमक से छुटकारा पाने के लिए नींबू और सफेद सिरका काफी हद तक कारगर हो सकता है. इसके इस्तेमाल से कुछ ही समय में दीमक को जड़ से खत्म किया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

आधा कप सफेद सिरके में दो नींबू का रस निचोड़ लें. मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर वहां पर स्प्रे करें, जहां पर दीमक और उसके अंडे हो. कुछ ही समय में दीमक खत्म हो जाएंगी.

नीम और लहसुन

छुटकारा पाने के लिए नीम और लहसुन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से दीमक का हमेशा के लिए खात्मा किया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले लहसुन की कुछ कलियों को छीलकर कूच लीजिए. दो कप पानी डालकर इसे अच्छे तरीके से उबाल लीजिए. और किसी भी नीम की पत्तियों को इसमें डालकर छान लीजिये. फिर से वहां पर स्प्रे करें जहां पर दीमक का आतंक हो.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..