स्टाइलिश नेल के लिए घर पर ट्राई करें खूबसूरत नेल आर्ट

स्टाइलिश नेल के लिए घर पर ट्राई करें खूबसूरत नेल आर्ट

Date: Jul 24, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्टार डिजाइन

हम चांद तारे तो नहीं तोड़ सकते लेकिन उन्हें अपने नाखून पर सजा सकते हैं. अगर आपको भी चांद- तारे पसंद है तो ये नेल आर्ट ट्राई करें.

आर्टिस्टिक और एंग्युलर डिजाइन

फ्रेंच मेनीक्योर नेल्स पर आसानी से आर्टिस्टिक और एंग्युलर नेल आर्ट डिजाइन बन जाता है और देखने में भी शानदार लगता है.

जियोमेट्रिक डिजाइन

यह डिजाइन हमेशा ट्रेडिंग में रहते हैं. ज्यादातर लोग छोटी पार्टी या फंक्शन में सिंपल लुक के लिए इस डिजाइन को आउटफिट के साथ पसन्द करते हैं.

ग्लिटिर नेल आर्ट डिजाइन

ग्लिटिर नेल आर्ट लुक के लिए आप एक या दो उंगलियों को छोड़कर बाकी के नाखूनों पर बारीक पार्टिकल वाले सिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे आप चिपकाने के लिए नल ग्लू की सहायता ले सकती हैं.

स्क्किगल्स नेल आर्ट

इस नेल आर्ट को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. साथी ये आपके नेल्स को एक क्लासी लुक भी देता है.

हेलोवीन थीम

अगर आप हेलोवीन थीम पार्टी के लिए तैयार हो रही है तो इस नेल आर्ट डिजाइन को जरूर ट्राई करें.

पर्ल नेल आर्ट

पर्ल नेल के लिए किसी भी कलर की नेल पॉलिश नेल्स पर लगाएं फिर उस पर पर्ल के छोटे-छोटे पीस को चिपकाएं और बिना एक्स्ट्रा मेहनत के खूबसूरत लुक पाएं.

फ्लोरल नेल आर्ट

सिंपल नेल आर्ट के लिए आप फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती है. व्हाइट नेल पेंट से अपने नेल को पॉलिश करें फिर  टूथपिक की मदद से इस पर फ्लावर बना लें.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..