आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा

आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा

Date: Dec 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तांबे का लोटा

अच्छी सेहत से लेकर मंदिर में पूजा करने तक में तांबे के लोटे का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने की वजह से धीरे धीरे काला पड़ने लगता है.

असरदार उपाय

ऐसे में आज हम आपको तांबे के लोटे को बिल्कुल सोने की तरह चमकाने के ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जो आपके काफी काम आएंगे.

पुराने दीए

दिवाली के दीए तो लगभग हर घर में आसानी से मिल जाएंगे. इन दीयों की मदद से आप अपने तांबे के लोटे को बिल्कुल नया जैसा चमका सकती हैं. वो कैसे चलिए जान लेते हैं.

पहला स्टेप

घर में पड़े पुराने दीयों को इक्ट्ठा करके अच्छी तरह से धो लें.

दूसरा स्टेप

जब दीए अच्छी तरह से सूख जाएं तो, इनका पाउडर बना लें. फिर एक छन्नी की मदद से इसे छान लें.

तीसरा स्टेप

दीए के महीन पाउडर में आधा चम्मच नमक मिलाएं और आधा चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं.

चौथा स्टेप

इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिर इसे एक कंटेनर में स्टोर कर लें.

इस तरह करें साफ

तांबे के किसी भी बर्तन या लोटे को साफ करने के लिए तैयार पाउडर को एक कटोरी में डाल लें. और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें.

रगड़ कर करें साफ

इस पेस्ट को लोटे पर अच्छे से अप्लाई करें. और चारों तरफ अच्छे रगड़ें. कुछ ही मिनटों में लोटा एकदम चमक जाएगा.

सोने की तरह आएगी चमक

तांबे के बर्तन को साफ करने के बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ लें. इस तरह तांबे के लोटे में अविश्वस्नीय चमक बढ़ जाएगी.

Next: गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस

Find out More..