रक्षाबंधन पर ट्राई कीजिए ये नेल आर्ट डिजाइंस, लुक लगेगा खूबसूरत

रक्षाबंधन पर ट्राई कीजिए ये नेल आर्ट डिजाइंस, लुक लगेगा खूबसूरत

Date: Aug 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नेल्स को दें न्यू लुक

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप अपने नाखूनों को नया लुक देना चाहती हैं, तो भारत रफ्तार आज आपको कुछ ऐसे नेल आर्ट की डिजाइंस दिखाएगा जो आपको भा जाएंगी.

बेस्ट ऑप्शन

नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिए आप बेस्ट ऑप्शन चुन सकती हैं. इतना ही नहीं आप ऐसी डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकती हैं जैसा आपका आउटफिट हो. जिससे आपके नेल्स को न्यू लुक मिल जाएगा. 

ग्लिटर स्ट्रिप्स नेल आर्ट

इस नेल आर्ट को आप किसी भी आउटफिट के हिसाब से डिजाइन करवा सकती हैं. इस नेल आर्ट को दो नेल पेंट के कलर से कंप्लीट किया जा सकता है.

ग्लिटर नेल आर्ट

आप अपने नेल्स में ग्लिटर नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं. डार्क कलर के आउटफिट के साथ इस तरह का नेल आर्ट काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा. इस डिजाइन में दो नेल पेंट शेड के साथ ग्लिटर का भी इस्तेमाल किया जाता है.

ओंब्रे क्लाउड नेल आर्ट

इस तरह का नेल आर्ट भी आपके हाथों को न्यू लुक देगा. इसमें लाइट शेड के साथ व्हाइट कलर का कॉन्बिनेशन काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. वैसे आप इसे घर पर भी बन सकती हैं. 

लीव्स नेल आर्ट

इस तरह की नेल आर्ट से नाखून काफी ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं. इस डिजाइन को आप दो से तीन नेल पेंट शेड के साथ लगा सकती हैं.

टैटू डिजाइन नेल आर्ट

स्नेल आर्ट को बनाने में काफी कम समय लगता है. बाजार से टैटू पास खरीद कर आप घर पर ही यह डिजाइन बना सकती हैं. 

पोल्का डॉट्स डिजाइंस

अगर आप रक्षाबंधन में बोलकर डॉट का कोई आउटफिट पहन रही हैं, तो आप पोल्का डॉट्स नेल आर्ट डिजाइन करवा सकती हैं. 

स्टैंप नेल आर्ट

बाजार में नेल आर्ट स्टांप किट आपको आसानी से मिल जाएगी. इस रक्षाबंधन पर आप अपने मनपसंद किट खरीद कर अपने नेल्स को स्टांप नेल आर्ट से सजा सकती हैं.

Next: तिब्बत के ऊपर से कभी नहीं उड़ते जहाज! सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Find out More..