गर्दन का कालापन कम कर रहा चेहरे की रौनक, तो घर में मौजूद इन चीज़ों को करें ट्राई

गर्दन का कालापन कम कर रहा चेहरे की रौनक, तो घर में मौजूद इन चीज़ों को करें ट्राई

Date: Nov 19, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

गर्दन पर कालापन

गर्दन पर कालापन नजर आना एक ऐसी दिक्कत से जिससे बहुत से लोगों को गुजरना पड़ता हौ| अक्सर ही मैल जमने से भी गर्दन पर कालापन नजर आता है, लेकिन घर की ही कुछ चीजें गर्दन को साफ करने में अच्छा असर दिखा सकती है| 

बेसन

बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है| इसे स्क्रब करते हुए साफ कर लें| नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपके डार्क नेक को गोरा बना सकता है|

शहद

शहद और नींबू का पेस्ट भी काली गर्दन को साफ करने में काफी कारगर साबित हो सकता है| कुछ देर लगाने के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर ले|

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध से भी डार्क नेक ट्रीटमेंट की जाती है| इस पैक को कुछ देर लगाने के बाद धो लें| 

टमाटर

टमाटर के इस्तेमाल से भी गर्दन के कालेपन को दूर किया जाता है| एक चम्मच ओटमील, चार से पांच चम्मच दूध और एक पीसा हुआ टमाटर. सभी को अच्छी तरीके से मिला लें और इसे गर्दन पर लगा लें|

आलू का रस 

आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो पिग्मेंटेशन को दूर करने में खासतौर से असरदार होते हैं.| आलू के रस को त्वचा पर नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है|

कॉफी

कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं और कई ऐसे तत्व भी जो त्वचा के लिए फायदेमंद भी| कॉफी में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें| इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर रखने के 10 से 15 मिनट बाद धोकर हटाएं|

उबटन

काली गर्दन पर घर पर बने इस उबटन का अच्छा असर दिखता है| उबटन बनाने के लिए दही, हल्दी, नींबू का रस और बेसन लेकर मिला लें| इस उबटन को गर्दन पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं|

Next: गंगा मां को क्यों मिला मैली और काली होने का श्राप? जानिए इससे जुड़ा रहस्य

Find out More..