गर्दन का कालापन कम कर रहा चेहरे की रौनक, तो घर में मौजूद इन चीज़ों को करें ट्राई
Date: Nov 19, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
गर्दन पर कालापन
गर्दन पर कालापन नजर आना एक ऐसी दिक्कत से जिससे बहुत से लोगों को गुजरना पड़ता हौ| अक्सर ही मैल जमने से भी गर्दन पर कालापन नजर आता है, लेकिन घर की ही कुछ चीजें गर्दन को साफ करने में अच्छा असर दिखा सकती है|
बेसन
बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है| इसे स्क्रब करते हुए साफ कर लें| नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपके डार्क नेक को गोरा बना सकता है|
शहद
शहद और नींबू का पेस्ट भी काली गर्दन को साफ करने में काफी कारगर साबित हो सकता है| कुछ देर लगाने के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर ले|
हल्दी और दूध
हल्दी और दूध से भी डार्क नेक ट्रीटमेंट की जाती है| इस पैक को कुछ देर लगाने के बाद धो लें|
टमाटर
टमाटर के इस्तेमाल से भी गर्दन के कालेपन को दूर किया जाता है| एक चम्मच ओटमील, चार से पांच चम्मच दूध और एक पीसा हुआ टमाटर. सभी को अच्छी तरीके से मिला लें और इसे गर्दन पर लगा लें|
आलू का रस
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो पिग्मेंटेशन को दूर करने में खासतौर से असरदार होते हैं.| आलू के रस को त्वचा पर नींबू के रस के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है|
कॉफी
कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं और कई ऐसे तत्व भी जो त्वचा के लिए फायदेमंद भी| कॉफी में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें| इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर रखने के 10 से 15 मिनट बाद धोकर हटाएं|
उबटन
काली गर्दन पर घर पर बने इस उबटन का अच्छा असर दिखता है| उबटन बनाने के लिए दही, हल्दी, नींबू का रस और बेसन लेकर मिला लें| इस उबटन को गर्दन पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं|
Next: गंगा मां को क्यों मिला मैली और काली होने का श्राप? जानिए इससे जुड़ा रहस्य