मेकअप करते समय ब्रश का कैसे करें इस्तेमाल?

मेकअप करते समय ब्रश का कैसे करें इस्तेमाल?

Date: Aug 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

मेकअप टिप्स

हर फीमेल को मेकअप करने का शौक होता है. लेकिन कई बार हम खुद के लुक से संतुष्ट नहीं होते, वजह सही तरीके से मेकअप ना कर पाना.

ब्रशेस

अगर आप भी मेकअप के शौकीन है तो आज हम आपको बताएंगे मेकअप ब्रश की मदद से कैसे करें मेकअप. 

क्या है सही तरीका

अगर आपको मेकअप ब्रश को सही तरीके से इस्तेमाल करना आता है, तो आप अपने लुक को एकदम परफेक्ट लुक दे सकते हैं.

फाउंडेशन ब्रश

इस ब्रश की मदद से आप फाउंडेशन क्रीम या किसी भी लिक्विड प्रोडक्ट्स को फेस पर आसानी से लगा सकते हैं.

पाउडर ब्रश

सर्किल लुक ब्रश से आप चेहरे पर पाउडर लगाने या टचअप के लिए यूज कर सकती हैं. 

ब्लश ब्रश

इस ब्रश का इस्तेमाल चेहरे पर ब्लश लगाने के लिए किया जाता है.

हाइलाइटर ब्रश

फैले हुए ब्रेस्ट से फेस पर हाइलाइटर लगा सकती हैं.

आईशैडो ब्रश

आगे से जो ब्रश दबा हुआ होता है इस ब्रश की मदद से आप आंखों पर आईशैडो लगा सकती हैं.

आईलाइनर ब्रश

परफेक्ट आईलाइनर लगाने के लिए भी ब्रश आता है . इस ब्रश की मदद से आप आसानी से आईलाइनर लगा सकती हैं. 

लिप ब्रश

लिपस्टिक लगाने के लिए भी ब्रश आता है. पतले ब्रश की मदद से आप परफेक्ट लिक्विड लिपस्टिक लगा सकती है.

Next: सिंपल और अट्रैक्टिव 8 नई सुई धागा ईयररिंग्स डिजाइन

Find out More..