फ्रिज से आ रही है झेल न पाने वाली बदबू, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

फ्रिज से आ रही है झेल न पाने वाली बदबू, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Date: Nov 30, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

फ्रिज की बदबू

आज के दौर में फ्रिज के बिना रहना मुश्‍किल सा लगता है। तकरिबन हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई बार खाने वाली चीजे खराब हो जाती हैं या फिर उनमें से बदबू आने लगती है। जानते है फ्रिज से आने वाली बदबू को हटाने के लिए कुछ उपाय।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में बदबू को हटाने का गुण होता है। इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा को डालकर फ्रिज में कुछ घंटो के लिए रख दें। साथ ही फ्रिज का गेट बंद करना न भूलें।

नींबू

नींबू में ओडोर किलिंग क्वालिटी होती है। यदि आप फ्रिज से आ रही स्मैल से परेशान हैं, तो इसके कुछ स्लाइस को इसमें कुछ घंटों के लिए रखकर छोड़ दें।

कॉफी

कॉफी की खुशबू ताजगी से भरी होती है। इसलिए यह बदबू से छुटकारा दिलाने में भी कारगर होते हैं। रात भर के लिए इसे एक बेकिंग सीट पर फैलाकर फ्रिज में रखने से यह सारी गंदी स्मेल को एब्जोर्ब कर लेता है।

विनेगर

 यदि आपके फ्रिज से किसी तरह की बदबू आ रही है, तो एक कटोरी में विनेगर को लेकर उसमें रखकर छोड़ दें। कुछ घंटों में ही इसका असर दिखने लगेगा।

नमक

 एक कटोरी पानी में नमक डालकर उसे थोड़ा गर्म करें| इसके बाद साफ कपड़े को पानी में डुबाकर उससे फ्रिज की सफाई करें| ऐसा करने से फ्रीज में आ रही बदबू दूर हो जाएगी|

संतरे के छिलके

फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए आप संतरे का भी इस्तेमाल कर सकते है| इसके लिए संतरे को छीलकर उसका छिलका फ्रिज के अंदर रख दें| 

Next: सर्दियों में धूप सेंकने के हैं अनगिनत फायदे

Find out More..