मेकअप हटाने के लिए नहीं है रिमूवर, तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम
Date: Nov 20, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
मेकअप हटाना
महिलाएं अक्सर चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप कैरी करती हैं। मेकअप हटाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन आप नेचुरल तरीके से भी मेकअप रिमूव कर सकते हैं।
नारियल तेल
स्किन को मॉइस्चराइज करने से लेकर मेकअप रिमूव करने में कोकोनट ऑयल का यूज किया जा सकता है|
गुलाब जल
रोज वाटर भी मेकअप को रिमूव करने का बेस्ट तरीका है| इसके लिए भी एक कटोरी में गुलाब जल लें और इसमें रूई को भिगोकर स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें|
एलोवेरा जेल
स्किन और बालों की देखभाल में एलोवेरा को बेस्ट माना जाता है. आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऐसे में मेकअप को एलोवेरा से रिमूव करें|
दूध
दूध में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा को निखारती हैं| मेकअप आसानी से हटाने में मदद मिलती है|
खीरा
मेकअप हटाने के लिए खीरे का पेस्ट या खीरे का रस तैयार करें| खीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे कम करते हैं|
स्टीम
सटीम त्वचा की गहराइयों तक जाकर इसकी सफाई करता है। चेहरे पर स्टीम लेकर कॉटन पैड से मेकअप पोछ लें।
दही
दही में मौजूद पोषक तत्व स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। आप मेकअप हटाने के लिए भी दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ