बालों में करें लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल, बालों का उलझना और झड़ना होगा कम

बालों में करें लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल, बालों का उलझना और झड़ना होगा कम

Date: Oct 02, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

लकड़ी की कंघी

 लकड़ी से बने कंघे का खासकर महिलाओं में क्रेज बहुत बढ़ गया है और दिन प्रतिदिन मार्केट में इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ये प्लास्टिक की कंघी की तुलना में अधिक फायदेमंद क्यों होती है? जानते है| 

बालों का उलझना होता कम

प्लास्टिक या मेटल की कंघी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करती है, जिस वजह से बालों की उलझन दूर नहीं होती वही लकड़ी की कंघी के साथ ये समस्या नहीं होती।

ब्लड सर्कुलेशन

प्लास्टिक के मुकाबले लकड़ी की कंघी बालों को तो आसानी से मैनेज करती ही है साथ ही इससे स्कैल्प की मालिश भी होती है जिससे सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है| 

शाइनी बाल

 लकड़ी की कंघी स्कैल्प से निकलने वाले इस नेचुरल ऑयल को बालों में बराबर हिस्सों में बांटने का काम करती है। जिससे बालों की चमक और सॉफ्टनेस बढ़ती है।

इन्फेक्शन का खतरा कम

लकड़ी की कंघी कई तरह की लकड़ियों से बनाई जाती है, लेकिन नीम की लकड़ी से बनी कंघी सबसे बेस्ट होती है, इसमें नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन से भी बचाव में मददगार है।

एनवायरमेंट फ्रेंडली

लकड़ी की कंघी प्लास्टिक और धातु की कंघियों से बेहतर होती हैं, क्योंकि ये पर्यावरण के अनुकूल होती हैं। यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती हैं और इन्हें बांस या नीम की छाल से बनाया विक इन्हें साफ करना भी बेहद आसान होता है|

हेयर ग्रोथ

यदि आप लंबे, सुंदर और घने बालों की चाहत रखती हैं, तो लकड़ी की कंघी चुनें| यह बिना चोट पहुंचाए स्कैल्प की त्वचा की मालिश करता है।

Next: सिर्फ चेहरे की खूबसूरती नहीं बढ़ाती बिंदी, शरीर को भी मिलते है ये फायदे

Find out More..