ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन चाहिए तो, देसी घी का इस तरह बनाएं मॉइस्चराइजर

ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन चाहिए तो, देसी घी का इस तरह बनाएं मॉइस्चराइजर

Date: Jul 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

देसी घी

भारतीय रसोई में देसी घी का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है जो न सिर्फ रोटी का स्वाद, बल्कि सब्जी और मिठाई का भी स्वाद दोगुना कर देता है. 

घी का मॉइस्चराइजर

आप घी को मॉइस्चराइजर के रूप में भी लगा सकती हैं, इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाव होता है.

घर पर कैसे बनाएं मॉइस्चराइजर

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि, आप घर पर कैसे आसानी से घी का मॉइस्चराइजर बना सकती हैं.

क्या चाहिए सामग्री

घी का मॉइस्चराइजर बनाने के लिए आपको दो चम्मच देसी घी, दो गिलास ठंडा पानी और एक तांबे की बड़ी कटोरी की जरूरत होती है.

पहला स्टेप

तांबे की कटोरी को पानी से अच्छे से धो लें. और उसमें दो चम्मच देसी घी और दो चम्मच पानी डालें.

दूसरा स्टेप

अब इसे अच्छे से मैश करना शुरू करें. पानी और घी को मैश करते समय जो पानी निकलेगा उसे फेंकते जाएं.

तीसरा स्टेप

इसे तब तक मैश करें जब तक देसी घी एक क्रीमी टेक्सचर में ना बदल जाए.

आखिरी स्टेप

अब घी का मॉइस्चराइजर बिल्कुल तैयार है. आप चाहें तो इसे एयरटाइट कंटेनर में भी स्टोर कर सकते हैं. जिसका इस्तेमाल दो हफ्ते तक किया जा सकता है.

गजब के फायदे

घी के मॉइस्चराइजर से स्किन ड्राई नहीं होती और उसमें मौजूद डेड सेल्स भी हट जाते है. इसके अलावा स्क्रीन की रंगत में भी काफी हद तक सुधार होता है.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..