बिना ठंड लगे वेडिंग सीजन में दिखना है स्टाइलिश? स्वेटर के साथ इस अंदाज में कैरी करें साड़ी

बिना ठंड लगे वेडिंग सीजन में दिखना है स्टाइलिश? स्वेटर के साथ इस अंदाज में कैरी करें साड़ी

Date: Nov 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

साड़ी

महिलाओं की वॉर्डरोब में साड़ी तो जरूर होती है. जिन्हें वो खास अवसरों में पहनना पसंद करती हैं. जिनमें से एक वेडिंग सीजन.

सर्दियों में स्टाइलिश लुक

सर्दियों के मौसम में साड़ी कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि ठंड से बुरा हाल हो जाता है. जिससे आमतौर पर सभी महिलाएं परेशान हो जाती हैं.

स्वेटर के साथ करें कैरी

वैसे तो साड़ी को स्वेटर के साथ कैरी करना थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन आज हम आपको स्वेटर के साथ शादी कैरी करने की गजब की टिप्स बताएंगे. जो काम की है.

हाई नेकलाइन स्वेटर

ठंड से बचने के लिए नॉर्मल ब्लाउज की जगह साड़ी के साथ हाई नेकलाइन स्वेटर कैरी करें. साड़ी से मैचिंग या कंट्रास्ट कलर के इस तरह के स्वेटर लुक को स्टाइलिश बना देंगे.

लॉन्ग कोट या ब्लेजर

स्टाइलिश दिखने के साथ ठंड से बचने के लिए साड़ी के साथ लॉन्ग कोट या ब्लेजर काफी जंचेंगे. ये काफी ट्रेंडी ऑप्शन है. जो कड़ाके की ठंड से बचाने में मदद करेगा.

मैचिंग जैकेट

साड़ी जैसे बड़े फंक्शन में स्पेशल लुक चाहिए, तो आप साड़ी के साथ मैचिंग कोट डिजाइन करवा सकती हैं. ये लुक सबसे स्टाइलिश और यूनिक लगेगा.

ब्लैक स्वेटर

शायद ही कोई महिला ऐसी हो, जिसकी वॉर्डरोब में ब्लैक स्वेटर ना हो. साड़ी चाहे किसी भी रंग की क्यों ना हो, आप आसानी से इसके साथ उन्हें पेयर कर सकती हैं. ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगेगा.

लूज क्रॉप टॉप

ठंड में शादी के मौके पर साड़ी के साथ लूज क्रॉप टॉप के साथ शादी वियर कर सकती हैं. हालांकि ठंड के लिए ये ऑप्शन बेस्ट है. इससे आपका लुक और भी ज्यादा ट्रेंडी दिखेगा.

लॉन्ग जैकेट

लॉन्ग जैकेट के साथ साड़ी काफी स्मार्ट लगती है. ये लुक क्रिएट करना काफी आसान है. इससे आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी.

Next: इस तरह से बनाएं आंवले की टेस्टी चटनी, रेसिपी है बेहद आसान

Find out More..