आ गई घड़ियों की लेटेस्ट डिजाइंस, आप भी हो जाएंगी दीवानी
Date: Sep 26, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
घड़ी
आपने कोई भी लुक कैरी किया हो, लेकिन घड़ी एक ऐसी चीज है जो हर लुक के साथ बखूबी जांचती है. अगर आपने घड़ी वियर की है, तो उसके बाद आपको बैंगल्स या फिर कड़े की जरूर नहीं पड़ेगी.
लेटेस्ट डिजाइंस
ऑफिस, पार्टी या त्योहार मौका कोई भी हो कलाई में खूबसूरत घड़ी पहनने की बात ही कुछ और होती है. अगर आप भी आने वाले त्योहारों के लिए घड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन खोज रही हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.
चेन लिंक घड़ी
अगर आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कांबिनेशन चाहिए तो, चेन लिंक घड़ी पहन सकती हैं. इस घड़ी में आपको स्टाइलिश बैंगल की तरह दिखने वाले चैन स्ट्रिप मिल जाएगी.
गोल्ड डायमंड घड़ी
गोल्ड डायमंड घड़ी काफी फैशनेबल लगती है. इस तरह की घड़ी महंगे से महंगे गोल्ड कंगन को भी फेल कर देती है. स्टाइलिश लुक के लिए ये घड़ी बेस्ट ऑप्शन है.
पर्ल एंड लीफ कट घड़ी
अगर आप घड़ी में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो, इस तरह की डिजाइनर घड़ी को आप चुन सकती हैं. इस तरह की घड़ी पहनने के बाद आपकी पर्सनालिटी और भी ज्यादा निखर जाएगी.
मिनिमलिस्ट घड़ी
इस तरह के डिजाइन की घड़ी काफी सिंपल और एलिगेंट लगती है. इसमें ज्यादा डिजाइन नहीं होती. ऑफिस के लिए ये घड़ी काफी स्टाइलिश और प्रोफेशनल लगेगी.
एनालॉग घड़ी
अगर आप सिंपल और प्रोफेशनल टच चाहती हैं तो, क्लासिक एनालॉग घड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. ऑफिस या फिर हल्की फुल्की पार्टी के लिए ये घड़ी एकदम सही लगेगी.
फ्लोरल डिजाइंस
अगर आप गोल्ड डिजाइन की घड़ी चाहती हैं तो, इस तरह की घड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप सिल्वर या रोज गोल्ड किसी भी कलर का ऑप्शन चुन सकती हैं. यह घड़ी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ज्यादा अच्छी लगेगी.
Next: नवरात्रि फंक्शंस के लिए बंगाली रेड व्हाइट साड़ी के साथ ऐसे हो तैयार, सब देखते रह जाएंगे