प्रेशर कुकर से बार बार निकलता है पानी? इन देसी जुगाड़ से पाएं समस्या से छुटकारा
Date: Oct 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
प्रेशर कुकर
हर घर के किचन में प्रेशर कुकर जरूर होता है. ये एक ऐसा बर्तन है, जिसके बिना सारे काम अधूरे हैं. दाल से लेकर करी और चावल झटपट कुकर में तैयार हो जाते हैं.
जब होने लगे खराबी
प्रेशर कुकर में कभी सिटी खराब हो जाती है, तो कभी उसका गास्केट ढीला होने लगता है. जिस वजह से सही से प्रेशर नहीं बन पाता और उससे पानी बाहर निकलने लगता है.
समस्या का समाधान
ऐसे में भारत रफ्तार के जरिए हम आपको इस समस्या से निपटने के देसी जुगाड़ बताएंगे. जिससे प्रेशर कुकर से पानी निकलना बंद हो सकता है.
आटे का इस्तेमाल
प्रेशर कुकर की लीकेज रोकने के लिए ये एक देसी जुगाड़ आटे को सीलेंट के रूप में इस्तेमाल करना. आटे की पट्टी को ढक्कन के चारों तरफ लगाकर सील कर दें. इससे भाप बाहर नहीं निकल पाएगी.
गैसकेट को उबालें
अगर प्रेशर कुकर की गैसकेट टाइट हो गई है, तो उससे लीकेज हो सकती है. गैसकेट को पानी में उबालेंगे तो रबर नरम हो जाएगी. फिर इसका इस्तेमाल करेंगे तो पानी नहीं निकलेगा.
गैसकेट पर लगाएं तेल
ड्राई गैसकेट ढक्कन के किनारे चिपक जाता है, जिससे वो सील नहीं हो पाता. इसपर थोड़ा सा तेल लगाएं. ये आसानी से अपनी जगह फिट हो जाएगा और लीकेज नहीं होगा.
सिरके का इस्तेमाल
घिसे हुए गैसकेट को फिर से ठीक करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें. गैसकेट को आधे घंटे के लिए गर्म सिरके के कटोरे में भिगोएं. सिरके से गैसकेट बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा.
गीला कपड़ा
ठंडे पानी में कपड़े को गीला करके रिम के चारों तरफ लपेटें जहां से लीकेज हो रही हो. ठंडा कपड़ा सील की तरह काम करके लीकेज की समस्या को कम कर देगा.
ना भरें ज्यादा पानी
प्रेशर कुकर भाप के दबाव को बढ़ाकर खाने को पकाता है. कुकर में ज्यादा पानी भरने से रिलीज वॉल्व में दबाव हो सकता है. जिससे भाप बाहर आ सकती है.
Next: यूं ही नहीं पीते रहिए पानी, वजन के हिसाब से जानिए कितना पिएं पानी