क्या है कपिंग थेरेपी, फायदे के साथ साथ जानें साइड इफेक्ट्स

क्या है कपिंग थेरेपी, फायदे के साथ साथ जानें साइड इफेक्ट्स

Date: Aug 01, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कपिंग थेरेपी

कपिंग थेरेपी एक यह परंपरागत दवाइयों की एक फॉर्म है जिसमें एक थेरेपिस्ट एक खास तरह के कप को कुछ मिनटों के लिए व्यक्ति की स्किन पर छोड़ देते हैं, ताकि एक सक्शन क्रिएट हो सके। ये थेरेपी इस समय बहुत ट्रेंडिंग में है लेकिन यह नई नहीं है। इसे काफी लंबे समय से प्रयोग किया जाता आ रहा है।

ड्राई कपिंग थेरेपी

इसमें व्यक्ति की परेशानी वाली जगह पर कप रखकर वैक्यूम बनाया जाता है और स्किन को ऊपर की ओर उठाया जाता है। इसमें खून त्वचा से बाहर नहीं आता है।

वेट कपिंग थेरेपी

वेट कपिंग थेरेपी में प्रभावित हिस्से पर सर्जिकल सुई से थोड़ा कट मारकर कप रखते है, जो शरीर के दूषित खून को बाहर निकाल देता है। इसमें मरीज को जल्द राहत मिलती है।

फायर कपिंग

इस तरह की थेरेपी के लिए एक रुई के गोले में शराब डालकर उसमें आग लगाई जाती है। इसके बाद कप के अंदर इस आग का धुंआ डालकर कप को पीठ और कंधे में लगाया जाता है। धुंए के दवाब से कप के अंदर शरीर की स्किन कप के अंदर खिंच जाती है।

कितनी सुरक्षित कपिंग थेरेपी ?

आमतौर पर किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है। लेकिन हमेशा एक्सपर्ट से ही कराना चाहिए। कपिंग थेरेपी के जरिए शरीर के ब्लड सर्कुलेशन में तेजी से सुधार किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द, सूजन, त्वचा संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जा सकता है।

गठिया

गठिया की समस्या जिसमें अक्सर लोगों को असहनीय ज्वाइंट पेन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कपिंग थेरेपी आपकी मदद कर सकती है। साथ ही पीठ दर्द, गर्दन दर्द, घुटने का दर्द और कंधे के दर्द में भी यह कारगर होती है।

ब्लड सर्कुलेशन

इस थेरेपी से शरीर के खून का संचार अच्छा होता है। जिन स्थानों पर कपिंग की जाती है उन स्थानों की मसल्स में काफी राहत भी मिलती है| 

तनाव

इस थेरेपी से शरीर तनाव मुक्त होता है। प्रोफेशनल कपिंग के सेशन में पूरे शरीर में कपिंग और मसाज मसल्स के साथ आपके दिमाग को भी राहत भी पहुंचाती है।

माइग्रेन और अस्थमा

सांस लेने की समस्या जैसे कि अस्थमा में भी यह फायदेमंद होती है। इसके साथ ही कार्पल टनल सिंड्रोम, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर, सर दर्द और माइग्रेन के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या में भी कपिंग थेरेपी की मदद ली जा सकती है।

साइड इफेक्ट्स

थोड़ा बहुत डिस्कंफर्ट हो सकता है, स्किन जल सकती है, स्किन पर चोट के निशान आ सकते हैं, स्किन इंफेक्शन भी देखने को मिल सकता है।

Next: कैसरोल में रोटियां हों जाती हैं नम? तुरंत अपना लीजिए ये उपाय, रोटी रहेगी फ्रेश और सुपर सॉफ्ट

Find out More..