क्या होता है मशीन से होने वाला हाइड्रा फेशियल  ? जानें करने का तरीका और फायदे

क्या होता है मशीन से होने वाला हाइड्रा फेशियल ? जानें करने का तरीका और फायदे

Date: Nov 08, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

हाइड्रा फेशियल

ये चेहरे की त्वचा का एक ट्रीटमेंट है, जिसे आप इलेक्ट्रिक डिवाइज की मदद से कर सकते हैं। ये एक खास उपकरण होता है। यह उपचार त्वचा से गंदगी को साफ करता है, छिद्रों से जमाव को हटाता है और त्वचा की सूखी और मृत परतों को हटाता है।

चार चरणों में फेशियल ट्रीटमेंट

ये उपकरण चार चरणों में फेशियल ट्रीटमेंट करता है। ये चरण हैं चेहरे की त्वचा की एक्सफोलिएशन, क्लींजिंग, एक्सट्रैक्शन और हाइड्रेशन।

स्टेप 1

इस फेशियल का पहला स्टेप है चेहरे की सफाई करना| चेहरे को साफ करके धूल, प्रदूषण, क्रीम पाउडर को आसानी से हटाया जाता है|

स्टेप 2

चेहरे को साफ करने के बाद इस पर पील लगाया जाता है, जिससे चेहरा डीप क्लीन होता है| बता दें कि ग्लाइकोलिक और सैलिसिलिक एसिड पील को फेस पर लगाया जाता है, जिससे मुंहासे और निशान चले जाते हैं|

स्टेप 3

तीसरे स्टेप में मशीन की मदद से वेक्यूम एक्सट्रैक्शन के जरिए चेहरे को साफ करके फेशियल किया जाता है|

स्टेप 4

आखरी स्टेप में सिरम के रूप में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य एसिड्स को त्वचा के अंदर पहुंचाया जाता है ताकि इससे त्वचा मॉइश्चराइज हो जाए. इससे स्किन में लचीलापन और नमी आ जाती है|

फायदे

स्किन टेक्सचर में सुधार करता है, इन्फ्लेमेशन को कम करने का काम करता है, स्किन को चमकदार बनाता है, नए स्किन सेल्स को बढ़ाता है, कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है, स्किन को टाइट और फर्म बनाता है, ये डार्क सर्कल्स की समस्या को लाइट करता है| 

Next: सर्दियों में धूप सेंकने के हैं अनगिनत फायदे

Find out More..