सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें

सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने का क्या है सही तरीका? ध्यान में जरूरत रखें ये बातें

Date: Nov 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सर्दी का मौसम

हर मौसम की अपनी कमियां और खासियत होती है. ठीक वैसे ही सर्दियों का मौसम भी होता है, जिसमें आराम तो होता है, लेकिन उससे कईं ज्यादा चुनौतियां भी होती हैं.

बच्चों की केयर

सर्दियों में छोटे बच्चों की एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है. वहीं अगर घर में न्यू बॉर्न बेबी हुआ हो तो जिम्मेदारी डबल हो जाती है.

चैलेंजिंग है नहलाना

सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने वक्त कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. ताकि बच्चों पर बुरा असर ना पड़े.

पानी का टेंपरेचर

सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने से पहले पानी का टेंपरेचर जरूरत चेक कर लें. पानी ना ज्यादा गर्म हो ना ठंडा.

गुनगुना पानी

बच्चे को नहलाने के लिए पानी गुनगुना होना चाहिए. इसके लिए आप अपने हाथ को कुछ देर पानी में डुबोकर रखें. पानी का टेंपरेचर बच्चे के मुताबिक एडजेस्ट कर लें.

गर्माहट का रखें ध्यान

न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने के बाद उसे गर्माहट देना जरूरी होता है. सर्दी से बच्चे की तबियत खराब हो सकती है. नहलाने के बाद बच्चे को सॉफ्ट तौलिए से पूछकर गर्म कपड़े पहनाएं.

धूप या हीटर

बच्चे को नहलाने और गर्म कपड़े पहनाने के बाद बच्चे को थोड़ी देर धूप या हीटर के आगे लेकर बैठें. ताकि उसे गर्माहट मिलती रहे.

नारियल या सरसों का तेल

बच्चे के शरीर में रैशेज या रूखापन ना हो, इसके लिए बच्चे को नहलाने के पानी में दो से तीन बूंदे नारियल या सरसों के तेल की बूंद जरूर मिला लें.

पहले करें मालिश

न्यू बॉर्न बेबी को नहलाने से पहले गुनगुने तेल से उसकी मालिश करें. इससे बच्चे के शरीर में गर्माहट बनी रहेगी.

नहलाने का तरीका

बच्चे को टब में रखकर पैरों की तरफ से नहलाना शुरू करें. नहलाने के बाद उसके शरीर को पोछकर बेबी मॉइश्चराइजर लगाएं.

कितनी बार नहलाएं?

सर्दियों में हफ्ते में दो से तीन बार बच्चे को नहलाया जा सकता है. हर रोज बच्चे को साफ सुथरा रखने के लिए वाइप्स, कॉटन ये गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Find out More..