हेयर वॉश करते समय किन बातों का रखें ख्याल, हफ्ते में कितने दिन बाल धोना है सही ?

हेयर वॉश करते समय किन बातों का रखें ख्याल, हफ्ते में कितने दिन बाल धोना है सही ?

Date: Aug 14, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

बालों की सेहत

 अच्छे शाइनिंग बाल पाने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं। बालों के जरूरत से ज्यादा पतले होने का एक बड़ा कारण है बालों को हर दूसरे दिन धोना। ऐसे में अक्सर ही महिलाओं के मन में यह सवाल आता है कि हफ्ते में कितनी बार या कितने दिनों के अंतराल में बाल धोने चाहिए? 

बाल कब धोने चाहिए ?

 अगर बालों में तेल नजर आने लगा है, बाल चिपचिपे हो गए हैं, सिर में खुजली महसूस होती है, सिर हल्का सा खुजाने पर गंदगी नाखून में जम जाती है और बाल देखने में भी गंदे लगते हैं तो समझ जाइए कि बालों को धोने का समय आ चुका है।

1 दिन के अंतराल पर हेयर वॉश

आपको ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए कि आप कम से कम 1 दिन के अंतराल पर हेयर वॉश करें। सामान्य तौर पर 2 दिनों के अंतराल पर बाल धोने सही रहते हैं, लेकिन, अगर आपको लगता है कि हर दिन ही बाल धो लेने चाहिए तो कोशिश करें कि बालों को शैंपू से धोने के बजाय सादे पानी से धो लें।

ड्राई शैंपू

ड्राई शैंपू को रात के समय बालों पर लगाया जाता है और अगले दिन हाथों से झाड़कर हटा दिया जाता है| ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प की चिपचिपाहट हट जाती है और बाल ऑयली नहीं बल्कि लहराते हुए नजर आते हैं।

शैंपू को स्कैल्प पर मलें

बालों को धोने के सही तरीके की बात करें तो एक सिक्के के बराबर शैंपू लेकर स्कैल्प पर मलना चाहिए। बालों के सिरों पर शैंपू लगाने से परहेज किया जाता है और बालों के सिरे घिसकर भी नहीं धोने चाहिए।

बालों में कलर

अगर आपके बालों में कलर लगा है, तो आप सप्ताह में एक या दो बार ही बाल को धोए। अगर आपके सिर में खुजली और जलन होती है, तो सप्ताह में 2 से 3 बार बाल धोना सही रहेगा।

ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बचे

कंडीशनर बालों को नमी प्रदान करता है और उन्हें चमकदार बनाता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को खराब कर सकता है। ध्यान रहे गीले बालों पर कंगी भूल कर भी नहीं करना चाहिए और ज्यादा देर तक गीले बालों पर टॉवल नहीं लपेटना चाहिए |

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..