वास्तु अनुसार किस रंग का पर्स धन आकर्षित करता है और क्यों ?
Date: Oct 03, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
नियम
हिंदू धर्म के अनुसार वास्तु शास्त्र में हर एक चीज के लिए नियम बनाए गए हैं, इसी तरह धन रखने के लिए भी नियम बनाए गए हैं
पर्स के लिए नियम
पैसे रखने के लिए जब पर्स को लेकर भी कुछ नियम का पालन करना जरूरी माना जाता है, तो चलिए जानते हैं किस रंग का पर्स रखना शुभ होता है
ब्राउन रंग का पर्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूरा रंग मिट्टी का प्रतिनिधित्व करता है, इस रंग का पर्स रखना भी शुभ माना जाता है
फिजूल खर्ची पर रोक
वास्तु शास्त्र के मुताबिक भूरे रंग का पर्स रखने से पैसे पर लगाम रहता है साथी धन की कमी भी नहीं होती है
लाल रंग का पर्स
लाल रंग को शक्ति साहस जुनून का प्रतीक माना जाता है, लाल रंग का पर्स रखना बेहद शुभ माना जाता है
धन आकर्षित
माना जाता है कि लाल रंग का पर्स रखने से यह धन को अपनी ओर आकर्षित करता है
काला रंग का पर्स
काला रंग धन, समृद्धि और करियर में अवसरों का रंग माना जाता है, आप काले रंग का भी पर्स रख सकते हैं
इस्तेमाल
करियर में आगे बढ़ने और धन वृद्धि के लिए आप काले रंग के पास का इस्तेमाल जरूर करें
हरे रंग का पर्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार हरे रंग का पर्स भी शुभ माना जाता है हरा रंग विकास और नवनीकरण का प्रतिनिधित्व करता है
Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा
Find out More..