कौन सा सनस्क्रीन आपके लिए सबसे बेहतर? ऐसे करें डिसाइड

कौन सा सनस्क्रीन आपके लिए सबसे बेहतर? ऐसे करें डिसाइड

Date: Oct 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

स्किन केयर जरूरी

स्किन को सूरज की हानिकारक युवी किरणों से बचाना बेहद जरूरी है. इसके लिए सनस्क्रीन से बेहतर कोई दूसरा मददगार हो ही नहीं सकता.

सनस्क्रीन के अनगिनत ऑप्शन

बाजार में सनस्क्रीन के अनगिनत ऑप्शन है. जिनमें से खुद के लिए सही सनस्क्रीन चुनना काफी मुश्किल भरा काम होता है.

पहले जानिए स्किन टाइप

कोई भी सनस्क्रीन खरीदने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए. साथ ही उस सनस्क्रीन में सूरज की किरणों से लड़ने की कितनी क्षमता है, ये भी समझना जरूरी है.

इस बात का रहे ध्यान

एसपीएफ यानि की सन प्रोटेक्शन फैक्टर वाली सनस्क्रीन यूवीबी से बचाने में कारगर होती हैं. यूवीबी किरणें सनबर्न और स्किन कैंसर का कारण बनती हैं.

ज्यादा हो SPF

जयूवीबी किरणों को कंट्रोल करने के लिए 30 या फिर उससे ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन के इस्तेमाल की सलाह सुरक्षित मानी जाती है.

डबल प्रोटेक्शन

युवीए किरणें स्किन में गहराई तक प्रवेश करती हैं. जिसकी वजह से स्किन समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है. इसलिए एक सनस्क्रीन चुनना जरूरी है, ताकि इससे यूवीए और यूवीबी दोनों से सुरक्षा मिल सके.

ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन वालों के लिए ब्रेकआउट और ज्यादा आयल से बचने के लिए नॉन स्टिकी जेल बेस्ड सनस्क्रीन इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

ड्राई स्किन के लिए

वहीं ड्राई स्किन वालों को लाइट वेटेड क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन को चुनने की सलाह दी जाती है.

ये भी बेहतर ऑप्शन

अगर आप चाहती हैं कि, आपकी स्किन को किसी तरह की कोई समस्या ना हो तो, नॉन कॉमेडोजेनिक और हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट को ही चुनने का ध्यान रखें.

Next: यूं ही नहीं पीते रहिए पानी, वजन के हिसाब से जानिए कितना पिएं पानी

Find out More..