'हम दो हमारे जीरो' की पॉलिसी को अपनाने वाले कौन होते हैं ये
 DINKs कपल्स ?

'हम दो हमारे जीरो' की पॉलिसी को अपनाने वाले कौन होते हैं ये DINKs कपल्स ?

Date: Oct 16, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

DINKs कपल्स

ऐसे कपल्स जिनका शादी के बाद पूरा फोकस अपने करियर पर होता है और वह नो किड्स फार्मूला अपनाते हैं, ऐसे कपल्स को DINKs कपल्स कहते हैं| DINKs कपल्स का पूरा फोकस पैसा कमाने, अच्छी लाइफस्टाइल में जीने और घूमने फिरने पर होता है|. बच्चा उनके लिए प्रायोरिटी नहीं होता है|

कम हो जिम्मेदारी

DINKs कपल्स अपने बच्चों के बारे में इसलिए नहीं सोचते हैं, क्योंकि उन्हें फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए होता है| पर्सनल चॉइस उनके लिए ज्यादा महत्व रखता है| वह चाहते हैं कि अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें और लाइफ की जिम्मेदारी जितनी कम हो उतना बेहतर| 

पैसे कमाने पर फोकस

डिंक कपल्स का मेन फोकस पैसे कमाने पर होता है। इस ट्रेंड के मुताबिक रिलेशनशिप निभा रहे दोनों ही पार्टनर्स पैसे कमाकर एक अच्छा लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं। घूमने-फिरने से लेकर सेल्फ पैंपरिंग तक, दोनों पार्टनर्स अपनी खुशी के लिए पैसे खर्च करते हैं।

अकेलेपन का शिकार

अपनी खुशी के लिए बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करने से अक्सर डिंक कपल्स का बजट डगमगा जाता है। इस तरह के कपल्स को समाज का बहुत ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता है। बच्चे न होने की वजह से एक समय के बाद पार्टनर्स अकेलेपन का शिकार भी हो सकते हैं।

जनसंख्या बढ़ने की चिंता

कुछ DINK कपल इस ऑप्शन को इसलिए चुनते हैं, क्योंकि वे ज्यादा जनसंख्या के बारे में चिंतित हैं। उनकी चिंताएं बच्चे पैदा न करने के उनके फैसले पर प्रभाव डाल सकती हैं।

फायदे

ऐसे कपल्स को अपने लिए क्वालिटी टाइम मिलता है जिससे उन्हें खुशी मिलती है और खुद को निखारने का समय भी मिलता है। इससे कपल्स को एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने में भी हेल्प मिलती है। 

चुनौतियां

लोग इस तरह की लाइफस्टाइल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, खासकर पुराने ख्यालात के लोग। मां-बाप हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे शादी के बाद जल्दी बच्चे की प्लॉनिंग करें। यही वजह है कि समाज में इस ट्रेंड का विरोध भी हो रहा है।

Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल

Find out More..