शादी के फेरे क्यों नहीं देखती लड़के की मां? जानिए क्या है रीति रिवाज के नियम
Date: Nov 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
शादी से जुड़े रीति रिवाज
हिंदू धर्म में पूरे रीति रिवाज के साथ शादी से जुड़ी रस्में की जाती हैं. जिसमें सबसे अहम हिस्सा होता है, शादी के सात फेरे.
शादी के सात फेरे
हिंदू धर्म में सात फेरों से जुड़े भी कुछ नियम होते हैं. जिनमें से एक है, फेरों को लड़के की मां का ना देखना.
बड़ी वजह
लड़के की शादी में हुए सात फेरों को उसकी मां का ना देखने के पीछे बड़ी वजह होती है. जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.
शादी में शामिल होना
हिंदू धर्म में पहले के समय लड़के की मां शादी से जुड़े हर रीति रिवाज में जरूर शामिल होती थीं, लेकिन बारात का हिस्सा नहीं बनती थीं.
चोरी का डर
जब महिलाएं अपने बेटे की शादी में शामिल होने जाती थीं, तो पीछे से घर में चोरी हो जाया करती थी.
ये भी वजह
इस वजह से महिलाओं को घर की देखरेख के लिए घर पर ही छोड़ दिया जाता था.
परंपरा
जिस वजह से लड़के की मां का फेरे ना देखने की परंपरा बना दी गई. जिसके बाद से आज भी कई जगह महिलाएं शादी में नहीं जाती.
आज का चलन
लेकिन आजकल इस परंपरा को कोई नहीं निभाता. आज के समय में लड़के की मां पूरी शादी अटेंड करती हैं.
Next: दिखने में छोटी और हैरान कर देने वाले बड़े फायदे! जानिए क्या है किचन में रखी ये चीज?
Find out More..