सबसे हेल्दी पेरेंटिंग स्टाइल क्यों मानी जाती है Elephant Parenting ? जानें सही तरीका

सबसे हेल्दी पेरेंटिंग स्टाइल क्यों मानी जाती है Elephant Parenting ? जानें सही तरीका

Date: Aug 21, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

क्या है एलिफेंट पेरेटिंग ?

आजकल पेरेंटिंग के अलग अलग स्टाइल की चर्चा काफी ज्यादा होती है. एलीफेंट पेरेंटिंग में बच्चे की खुशी और भावनात्मक सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है और बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मजबूत, भरोसेमंद अभिभावक-बच्चे के संबंध को बढ़ावा देती है।

बच्‍चों की जरूरतें

एलीफैंट पैरेंटिंग में पैरेंट और बच्‍चे के इमोशनल कनेक्‍शन पर जोर दिया जाता है। इसमें पैरेंट्स अपने बच्‍चे को कंफर्ट और सपोर्ट देने की हर कोशिश करते हैं।

भावनाओं की कद्र

एलीफेंट पेरेंट्स बच्चों के फैसले की कद्र करते हैं | बच्चे अपने लिए फैसले लेने में आजादी महसूस करते हैं| उनकी फीलिंग्स भी हर्ट नहीं होती हैं|

बच्चे की खुशी

एलीफेंट पेरेंट्स के लिए बच्चों की खुशी सबसे ऊपर होती है| वे अपने बच्चों को सोसाइटी के प्रेशर से फ्री रखते हैं| ऐसे में बच्चे की पर्सनालिटी बगैर किसी दबाव में फलती फूलती है| 

बच्चों की आजादी

एलीफैंट पैरेंट्स अपने बच्‍चे को वो करने की आजादी देते हैं, जो वो चाहते हैं। इस पैरेंटिंग में बच्‍चे और उसके मां-बाप के बीच इमोशनल कनेक्‍शन बनाने पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाता है। बच्‍चे को खुद विकास करने और आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है|

आत्‍मनिर्भर बनते बच्चे

एलीफैंट पैरेंट्स अपने बच्‍चे को एक्‍स्‍ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करने के लिए सपोर्ट और बढ़ावा देते हैं। इस तरह पैरेंट्स अपने बच्‍चे को एक आत्‍मनिर्भर इंसान बनने में मदद करते हैं।

क्‍या एलीफैंट पैरेंटिंग सही है?

एलीफैंट पैरेंटिंग से ना सिर्फ पैरेंट्स और बच्‍चे के बीच का रिश्‍ता मजबूत होता है बल्कि बच्‍चा अपनी पसंद-नापसंद के साथ भी आगे बढ़ पाता है।

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..