पुत्रदा एकादशी में चावल खाने से क्यों करना चाहिए परहेज?
Date: Aug 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पुत्रदा एकादशी
सनातन धर्म में पुत्रदा एकादशी का सबसे ज्यादा महत्व होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना का विधान है.
कब होगा व्रत?
पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त 2024 को रखा जाएगा.
चावल खाने से परहेज क्यों?
पुत्रदा एकादशी वाले दिन चावल खाने की मनाही होती है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस दिन चावल खाते हैं, तो आपके जीवन में काफी मुसीबतें आ सकती हैं.
इस जीव में जन्म
मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी वाले दिन चावल खाने से आपको रहने वाले जीव की योनि में जन्म मिलता है. जिस वजह से इस दिन चावल नहीं खाना चाहिए.
शुभ फल से रहेंगे वंचित
अगर आप इस दिन चावल खाते हैं, तो आपको पुत्रदा एकादशी से जुड़े शुभ फल नहीं मिलेंगे.
चावल खाना मांस के बराबर
मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन चावल खाना मांस खाने के बराबर होता है.
पाप का सामना
अगर आप पुत्रदा एकादशी के दिन चावल खाते हैं तो, आपको पाप का सामना करना पड़ सकता है. विष्णु पुराण में इस दिन चावल खाना वर्जित होता है.
इन चीजों का करें सेवन
इस व्रत के दौरान आप कुट्टू के आटे की रोटी, दूध, दही, फल और शकरकंद का सेवन कर सकते हैं.
पंचामृत
इस दिन भगवान विष्णु को पंचामृत का भोग लगाया जाता है. आप पंचामृत का सेवन भी कर सकते हैं.
इस तरह मिलेगा धन
धन प्राप्ति के लिए पुत्रदा एकादशी वाले दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को 5 कौड़ी अर्पित कीजिए. इस कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी पर रख लीजिए. जिससे धन की कभी कमी नहीं होगी.
Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत