घर पर क्यों रखनी चाहिए कामधेनु गाय की मूर्ति?

घर पर क्यों रखनी चाहिए कामधेनु गाय की मूर्ति?

Date: Nov 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वास्तु शास्त्र

घर में रखी हर एक चीज अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार रखी गई हो तो, इससे घर और जीवन दोनों में सकारात्मकता बनी रहती है.

कामधेनु गाय की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कामधेनु गाय की मूर्ति रखना शुभ होता है. इस मूर्ति को सही दिशा में रखने से घर में सुख, समृद्धि, और वैभव का आगमन होता है.

ये दिशा है शुभ

घर में कामधेनु गया की मूर्ति को ईशान कोण में रखनी चाहिए. इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. और घर की ये दिशा सबसे शुभ होती है.

पूजा घर

कामधेनु गाय की मूर्ति पूजा घर में स्थापित की जा सकती है. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार कर इस मूर्ति को स्थापित किया जा सकता है.

कौन सी हो धातु

कामधेनु गाय की मूर्ति किसी भी धातु की घर में किसी भी धातु की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं.

नहीं हैं सामर्थ

अगर आप कामधेनु गाय की किसी भी तरह की धातु को घर पर स्थापित करने के सामर्थ्य नहीं हैं, तो इसकी तस्वीर भी लगा सकते हैं.

लाभ

कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से जातक के घर परिवार पर हमेशा कृपा बनी रहती है. साथ ही कभी भी आर्थिक कमजोरी नहीं होती.

मां दुर्गा का आशीर्वाद

कामधेनु गाय रखने से ना सिर्फ मां लक्ष्मी बल्कि मां दुर्गा और मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही घर में बरकत बनी रहती है.

Next: घर में बिल्ली ने दिए हैं बच्चे? जानिए ये अशुभ है या शुभ

Find out More..