इन देशों की महिलाओं की जिराफ जैसी लंबी होती है गर्दन, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

इन देशों की महिलाओं की जिराफ जैसी लंबी होती है गर्दन, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Date: Aug 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

देश की अलग मान्यता

दुनिया भर में जितने भी देश हैं उन देशों में अलग-अलग तरह की मान्यता है. उन देशों में आज भी ऐसी जनजातीय हैं जो अपनी परंपरा को पूरी तरीके से निभा रहे हैं.

म्यांमार की जनजाति

अपनी परंपरा को आज भी फॉलो करने वाली ऐसी ही एक जनजाति है जो म्यांमार में रहती है. जहां की औरतों की गर्दन जिराफ की गर्दन जैसी लंबी होती है.

गले में पहने जाते हैं छल्ले

यहां की औरतें अपने गले में खास धातु के छल्ले पहनती हैं. दुनिया भर के जितने भी टूरिस्ट होते हैं इस गांव में जाकर इन औरतों के साथ फोटोग्राफी भी करवाते हैं.

क्यों पहनते हैं छल्ले

इन्हें देखकर काफी लोगों को हैरानी होती है कि, आखिर ये अपने गले में छल्ले क्यों पहनती हैं. जब आपको इसके पीछे के कारण के बारे में पता चलेगा तो, आप भी दंग रह जाएंगे.

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट के माने तो यह जनजाति पीतल के बने चालू को पहनने के लिए जानी जाती है. इस जनजाति की औरतें पीतल के छल्ले को अपने गले पर एक के ऊपर एक पहनती हैं. जो नीचे से बड़े होकर ऊपर छोटे होते जाते हैं.

ऐसे हो जाती है लंबी गर्दन

इस तरह छल्ले पहनने से महिलाओं की गर्दन लंबी हो जाती है. ये छल्ले महिलाएं काफी कम उम्र से ही पहनना शुरू कर देती हैं. जिससे गर्दन एकदम लंबी हो जाती है.

ये है वजह

ऐसी मान्यता है कि महिलाओं की गर्दन जितनी पतली और सुराही जैसी होगी वो उतनी ही ज्यादा खूबसूरत होंगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पीतल के छल्ले 20 किलो तक होते हैं.

क्या है प्रथा

ऐसा माना जाता है कि जब इस प्रथा की शुरुआत हुई थी तो कहा जाता था कि जिन महिलाओं की गर्दन लंबी होगी, उनको दूसरी जनजाति के लोग अगवा नहीं करेंगे अपनी सुरक्षा के लिए महिलाओं ने अपनी गर्दन लंबी करनी शुरू कर दी.

एक मान्यता ये भी

ऐसा माना जाता था कि गांव में यह जनजाति रहती है. उस गांव में बाघ काफी ज्यादा आते हैं जो इंसानों पर हमला कर देते हैं. हमले में बाघ सबसे पहले इंसानों की गर्दन पर वार करता है, इससे बचने के लिए महिलाओं ने अपनी गर्दन पर छल्ले पहनना शुरू कर दिया.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..