कान का मैल निकालने के लिए इन घरेलू नुस्खों की ले सकते है मदद

कान का मैल निकालने के लिए इन घरेलू नुस्खों की ले सकते है मदद

Date: Nov 05, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कान का मैल

कान में मैल जमना एक सामान्‍य बात है। इससे कान के अंदर बैक्‍टीरिया और गंदगी नहीं बनती है। कान में मैल को घरेलू उपायों की मदद से आप घर बैठे ही कान को साफ कर सकते हैं।

नमक का पानी

सबसे पहले 1 चम्मच नमक को 1 कप गर्म पानी में मिलाएं. फिर एक ड्रॉपर से इसे कान में डालकर कुछ मिनट तक रखें, फिर सिर को झुकाकर इसे बाहर निकालें| 

ऑलिव ऑयल

2-3 बूंद गर्म ऑलिव ऑयल कान में डालिए| यह मैल को नरम करेगा. कुछ घंटों बाद, सिर को झुकाकर मैल को निकाल लीजिए| 

बेकिंग सोडा

इस नुस्खे के लिए आप 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा को 1 कप गरम पानी में मिलाएं| फिर इसे ड्रॉपर से कान में डालिए और कुछ मिनटों बाद सिर को झुकाकर बाहर निकाल ले|

सिरका

बराबर मात्रा में सेब का सिरका और पानी मिलाकर कान में डालें| यह संक्रमण को रोकने में मदद कर सकता है और कान की मैल को नरम कर सकता है|

बादाम का तेल

थोड़ी मात्रा में गर्म बादाम का तेल कान में डालें| इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें, फिर सिर झुकाकर सारी मैल बाहर निकाल लीजिए| 

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन कान के मैल को चिकना करने और उसे मुलायम बनाने में मदद करता है| आप इसका उपयोग कानों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना कान के मैल को घोलने के लिए कर सकते हैं|

नारियल का तेल

मीडियम रेंज फैटी एसिड बनाने वाला नारियल तेल सीबम के समान होता है, जो नारियल तेल को एब्जॉर्ब करके बहुत ज्यादा ईयरवैक्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है| 

Next: इस तरह से बनाएं आंवले की टेस्टी चटनी, रेसिपी है बेहद आसान

Find out More..