अगर आप किचन में इस तरीके से रखते हैं तवा, तो तुरंत बदल डालिए ये आदत, घर पर आ सकता है बवंडर!

अगर आप किचन में इस तरीके से रखते हैं तवा, तो तुरंत बदल डालिए ये आदत, घर पर आ सकता है बवंडर!

Date: Aug 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तवा

तवे को किचन की शान और जान कहेंगे तो गलत नहीं होगा. कोई और बर्तन हो या ना हो. लेकिन तवा होना बेहद जरूरी है. क्योंकि तवे के बिना रोटी नहीं बन सकती, और रोटी के बिना शरीर काम करना बन्द कर देगा.

तवे से जुड़े नियम

क्या आपको पता है कि किचन में तवे से जुड़े हुए कुछ नियम भी होते हैं? जिनको नजरअंदाज करना जीवन में कई तरह की परेशानियों का सबब बन सकता है.

कैसे रखें तवा

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं कि किचन में तवे को किस तरीके से रखना चाहिए, और किन नियमों का पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी है.

न रखें उल्टा तवा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए. अगर आप सभी को उल्टा रखते हैं तो परिवार में परेशानियों का पहाड़ टूट सकता है.

इस दिशा में रखें तवा

जिस दिशा में आप खाना बनाते हैं उसकी दाईं दिशा में तवा और कढ़ाई को रखना चाहिए. अन्य दिशाओं में तवा रखने से नुकसान हो सकता है.

बंद चूल्हे पर न रखें

तवा कभी भी बंद चूल्हे के ऊपर नहीं रखना चाहिए. इसकी वजह से आपको पैसों से जुड़ी किल्लत झेलनी पड़ सकती है.

न डालें पानी

गर्म तवे पर कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए. इस वजह से आपको न सिर्फ आर्थिक बल्कि पारिवारिक समस्या भी झेलना पड़ सकती है. तवा जब ठंडा हो जाए उस पर तभी पानी डालें.

तवा रखें साफ

खाना बनाने के बाद तवे को हमेशा साफ करके ही रखें. ऐसा करने से घर पर बरकत बनी रहती है.

बढ़ेगी सुख समृद्धि

अगर आप तवे से जुड़े नियमों का पालन अच्छी तरीके से करते हैं. तो आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहेगी.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..