नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर, घर में आसानी से निकालें जेल नेल्स
Date: Oct 13, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
ट्रेंडिंग जेल नेल्स
खूबसूरत जेल नेल्स फैशन की दुनिया में आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. लेकिन बात जब इन्हें हटाने की आती है तो, ये काम काफी मुश्किल लगता है.
घर पर हटाए जेल नेल्स
भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, कि आप घर पर ही आसानी से जेल नेल्स को कैसे हटाया जा सकता है.
नेल पेंट रिमूवर
जेल नेल्स को हटाने के लिए सबसे नाखूनों को फाइल से पॉलिश करें. फिर जेल पॉलिश को हटाने के लिए एक कॉटन पैड को नेल पेंट रिमूवर में भिगोएं.
एल्युमिनियम फॉयल
सारे नेल्स को एक एक करके रिमूवर में भीगे कॉटन पैड से अच्छे से रैप करें. नमी को बनाए रखने के लिए नेल्स के ऊपर एल्युमिनियम फॉइल लपेट दें.
कुछ देर का इंतजार
जेल नेल्स को लूज करने के लिए करें 10 से 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें. जिससे ये आसानी से हट सके.
धीरे से निकालें
सॉफ्ट हो चुके जेल नेल्स को हटाने के लिए क्यूटिकल पुशर या ऑरेंजवुड स्टिक का धीरे धीरे इस्तेमाल करें.
पैंपरिंग जरूरी
जेल नेल्स को पूरी तरह निकालने के बाद नेल्स को अच्छे से पैंपर करें. नेल्स को सेफ पर अच्छे रखने के लिए क्यूटिकल ऑयल और अच्छी क्वालिटी वाला मॉइश्चराइजर लगाएं.
ध्यान रखें ये बात
जेल नेल्स रिमूवर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जनकारी ना हो तो आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं.
Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम