अब रसोई का बचेगा खर्च, घर पर गमले में ही उगाएं ये सब्जियां
Date: Aug 28, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
होम गार्डनिंग
आजकल हम गार्डनिंग का काफी ज्यादा कैसे बढ़ गया है. ये न सिर्फ बचत कराता है बल्कि,आपको महंगाई की मार से भी बचाता है. होम गार्डनिंग का लोग काफी शौक से करते हैं.
महीनों का बचेगा खर्चा
अगर सब्जियों में आपका सबसे ज्यादा खर्च होता है, तो आज हम आपको इसमें कैसे बचत की जाए इस बारे में बताएंगे.
गमले में उगाएं ये सब्जियां
आज हम आपको गमले में आसानी से उगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में बताएंगे.
टमाटर
टमाटर का इस्तेमाल हर रोज किया जाता है. आप इसे गमले में आसानी से उगा सकते हैं.
बैंगन
अगर आपको बैंगन का भर्ता, बैंगन मसाला या फिर बैंगन की सब्जी खाना बेहद पसंद है. तो आप गमले में बैंगन को आसानी से उगा सकते हैं.
मिर्च
मिर्च का इस्तेमाल भी खाने में हर रोज किया जाता है. आप इसे भी गमले में उगा सकते हैं.
हरी पालक
पालक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. आप इसे भी गमले में आसानी से उगा सकते हैं.
शिमला मिर्च
चाइनीस खाने से लेकर स्नेक्स और भारतीय खाने तक में इस्तेमाल की जाने वाली शिमला मिर्च को घर के गमले में आसानी से उगाया जा सकता है.
कम होगा खर्च
अगर आप अपने घर में इन सब्जियों को उगाते हैं तो, आप सब्जियों में होने वाले हर रोज के खर्चे से बच सकते हैं.
Next: घर में कौए का आना शुभ या अशुभ ? जानें इसके पीछे के ये संकेत