Delhi Capitals के फैंस के लिए बड़ी खबर, इन दिग्गजों को मिल सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी और ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन!
Date: Oct 16, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
आईपीएल 2024 के बाद रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच पद छोड़ दिया था। अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेन और कोच को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं।
पीटीआई की मानें, दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट क्रिकेटर हेमंग बदानी और मुनाफ पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपना चाहता है। जिसमें बदानी को हेड कोच और मुनाफ पटेल को गेंदबाजी कोच का रोल दिया जा सकता है।
वहीं, रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बनाया है।
ऋषभ पंत को 18 करोड़ रुपये, अक्षर को 14 करोड़, वहीं कुलदीप को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है।
इसके अलावा आईपीएल 2024 में धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार जेक फ्रेजर मैकगर्क पर भी दिल्ली मैनेजमेंट की नजर रहेगी।
साथ ही कहा जा रहा है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में पैसे बचे, तो फ्रैंचाइजी मैकगर्क पर राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का मन बना चुकी है।
Next: पैसों से भरनी है तिजोरी? बस गाय को रोटी में मिलाकर खिला दें ये चीज