IND Vs USA: सूर्या को मिला जीवनदान तो वाइफ देविशा ने रख लिया दिल पर हाथ, वायरल हुआ रिएक्शन
Date: Jun 14, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
बीती रात भारत बनाम यूएसके के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की शानदार पारी खेली, यूएसए टीम की तरफ से मिला जीवनदान मेजबान टीम को भारी पड़ा।
दरअसल, भारतीय पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर SKY का कैच सौरभ नेत्रवलकर ड्रॉप हो गया था, तब सूर्या 22 रन पर थे। तब वाइफ देविशा का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया था।
कैच ड्रॉप होने के बाद कैमरामैन ने सीधा फोकस स्टैंड्स में बैठी सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी पर किया। देविशा शेट्टी ने कैच छूटने के बाद राहत की सांस ली और अपने दिल पर हाथ रख लिया।
देविशा और सूर्या 2010 में पहली बार मिले, फिर 6 साल डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली।
आईपीएल से लेकर इंडियन टीम के साथ मैच में देविशा पति सूर्या की चीयर करने मैदान में मौजूद रहती हैं।
सूर्या को टैटू का काफी शौक है, उन्होंने सीने पर वाइफ देविशा के नाम का टैटू बनवाया है, तो वाइफ देविशा ने गर्दन पर सूर्या के नाम का टैटू बनवाया है।
देविशा शेट्टी का सूर्यकुमार यादव के करियर में बेहद खास योगदान रहा है। वे हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी कई बार अपनी सफलता का श्रेय देविशा शेट्टी को दिया है।
दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते हैं।
Next: भाई दूज पर भाई को खिलाएं टेस्टी कच्चे आलू की खस्ता पूरी